Bihar STET Result 2023 Out: अभ्यर्थियों से हो रही थी पैसे ठगने की कोशिश, BSEB अध्यक्ष का बड़ा खुलासा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1898745

Bihar STET Result 2023 Out: अभ्यर्थियों से हो रही थी पैसे ठगने की कोशिश, BSEB अध्यक्ष का बड़ा खुलासा

Bihar STET Result 2023 Out:  असमाजिक तत्व अभ्यर्थियों को फोन करके उनसे पैसे ठगने का कोशीश करते है, मैं सभी अभ्यर्थियों को अगाह करना चाहूंगा कि साइबर फ्रॉड से बचे, साइबर फ्रॉड के मामले काफी बढ़ गए है.

बिहार की खबरें (File Photo)

Bihar STET Result 2023 Out: बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने BSEB कार्यालय में STET 2023 का परीक्षाफल जारी किया. इस परीक्षा का आयोजन 4 सितंबर से 18 सितंबर तक किया गया  था. पेपर 1 और पेपर 2 मे 4,28,387 अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरा था. 376877 अभ्यर्थियों ने परिक्षा दिया था, जिसमें से 300726 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए, 79.79 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने पास किया. आनंद किशोर ने कहा कि महज 15 दिनों मे परीक्षाफल जारी कर दिया गया, अब प्रत्येक वर्ष दो बार STET परीक्षा आयोजित की जाएगी, बहुत जल्द अगली परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. 

आनंद किशोर बोले शिकायत आई थी की असमाजिक तत्व अभ्यर्थियों को फोन करके उनसे पैसे ठगने का कोशीश करते है, मैं सभी अभ्यर्थियों को अगाह करना चाहूंगा कि साइबर फ्रॉड से बचे, साइबर फ्रॉड के मामले काफी बढ़ गए है. इस बार के रिजल्ट मे क्वालिफाइड ओर नॉट क्वालिफाइड की ही सूची बनाई गई है. इस बार मेरिट लिस्ट जैसा कुछ नहीं है.

ये भी पढ़ें:बिहार पुलिस सिपाही भर्ती की परीक्षा रद्द, जानें अगले एग्जाम का क्या है स्टेटस

ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
बता दें कि ऑफिशियल वेबसाइट bsebstet.com पर जाएं. इसके बाद आप अपना रोल नंबर और बर्थ डेट डालकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. आपको अपना रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा. अपना रिजल्ट चेक कर उसकी एक कॉपी अपने पास रख लें. वहीं, जो भी लोग क्वालीफाई नहीं कर पाए हैं, उन्हें भी निराश होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि, बिहार एसटीईटी का एग्जाम अब साल में दो बार कराया जाएगा.

ये भी पढ़ें: फाइनल आंसर शीट जारी होने के बाद अभ्य​र्थी दर्ज नहीं करा पाएंगे आपत्ति

Trending news