BPSC 70th PT Re-Exam Highlights: छात्र आंदोलन के बीच पटना के 22 केंद्रों पर पुनर्परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हो चुकी है. इस परीक्षा को लेकर प्रशासन ने सख्त इंतजाम किए थे. पुनर्परीक्षा को लेकर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक परीक्षा केंद्रों के आसपास 100 मीटर के दायरे में निषेधता लागू की गई थी.
Trending Photos
BPSC 70th PT Re-Exam At 22 Centers Highlights: बीपीएससी (BPSC) की 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा पर अभ्यर्थियों के आंदोलन के बीच आयोग ने पटना के 22 केंद्र पर आज (शनिवार, 04 जनवरी) पुनर्परीक्षा आयोजित की थी. यह परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हो चुकी है. इस परीक्षा में करीब 12 हजार परीक्षार्थी शामिल होने थे. हालांकि, खराब मौसम और घने कोहरे के कारण काफी अभ्यर्थियों का पेपर छूट गया. वहीं कुछ अभ्यर्थियों ने आंदोलन में हिस्सा लेने के कारण परीक्षा नहीं दी. बता दें कि छात्र आंदोलन के बीच पुनर्परीक्षा के लिए पटना में 15, पटना सिटी में 4 और दानापुर में 3 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. प्रशासन ने यहां सख्त इंतजाम किए थे.