CTET 2024: रजिस्ट्रेशन की समय सीमा बढ़ाई गई, जानें कब है लास्ट डेट
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1983938

CTET 2024: रजिस्ट्रेशन की समय सीमा बढ़ाई गई, जानें कब है लास्ट डेट

CTET 2024: परीक्षा (Examination) देशभर में 21 जनवरी को आयोजित होने वाली है. CTET जनवरी 2024 को 135 शहरों में 20 अलग-अलग भाषाओं में आयोजित किया जाएगा.

सीटीईटी जनवरी 2024 सत्र (File Photo)

CTET 2024: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET 2024) जनवरी सत्र रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया (Registration) 1 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) सीटीईटी (CTET) की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर शुक्रवार तक आवेदन (Registration) कर सकते हैं. CTET 2024 आवेदन फॉर्म (Registration) सुधार विंडो जो 28 नवंबर को खुलने वाली थी, अब 2 दिसंबर को खोली जाएगी. 

सीटीईटी जनवरी 2024 सत्र (CTET 2024): आवेदन कैसे करें

चरण 1: सीबीएसई सीटीईटी (CTET 2024) की आधिकारिक वेबसाइट - ctet.nic.in पर जाएं.

चरण 2: ऑनलाइन आवेदन करें और फॉर्म भरें.

चरण 3: सीटीईटी 2024 ऑनलाइन आवेदन पूरा करें.

चरण 4: अपने दस्तावेजों, हस्ताक्षर और फोटो की स्कैन की हुई कॉपी जमा करें.

चरण 5: परीक्षा शुल्क जमा करें

चरण 6: अपने रिकॉर्ड के लिए कंफर्मेशन पेज की एक प्रति डाउनलोड करें और प्रिंट करें.

​ये भी पढ़ें:BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा फेज-2 को लेकर बड़ा अपडेट, इस बार अलग तरह की होगी व्यवस्था

सीटीईटी जनवरी 2024: आवेदन शुल्क (Examination Fee)

CTET पेपर I या पेपर II के लिए परीक्षा शुल्क (Examination Fee) सामान्य, ओबीसी (NCL) उम्मीदवारों के लिए 1000 रुपये है. अगर कोई आवेदक (Examination Fee) पेपर I और पेपर II दोनों के लिए आवेदन कर रहा है, तो जमा किया जाने वाला (Examination Fee) शुल्क 1200 रुपये है. CTET की परीक्षा लागत केवल SC, ST और PwD के लिए पेपर I या पेपर II के लिए 500 रुपये है. पेपर I और पेपर II दोनों के लिए आवेदन करते समय ऐसे उम्मीदवारों के लिए (Examination Fee) परीक्षा शुल्क 600 रुपये है.

ये भी पढ़ें:BPSC 69th Main Exam 2023: 475 पदों के लिए इस डेट से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन

परीक्षा (Examination) देशभर में 21 जनवरी को आयोजित होने वाली है. CTET जनवरी 2024 को 135 शहरों में 20 अलग-अलग भाषाओं में आयोजित किया जाएगा. परीक्षा (Examination) में दो पेपर दो पालियों में होंगे - पेपर 1 उन लोगों के लिए आयोजित किया जाएगा जो कक्षा 1 से 5 तक शिक्षक बनना चाहते हैं और पेपर 2 उन लोगों के लिए आयोजित किया जाएगा जो कक्षा 6 से 8 तक पढ़ाना चाहते हैं. CTET 2024 में प्रत्येक प्रश्न कुल चार विकल्पों वाला एक बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) होगा, जिनमें से केवल एक ही सबसे अच्छा उत्तर होगा. प्रत्येक प्रश्न एक अंक का है. कोई नकारात्मक स्कोरिंग नहीं होगी. परीक्षा परिणाम फरवरी में घोषित किये जायेंगे.

Trending news