Jharkhand News: गुमला जिले में कुआं सफाई के दौरान जहरीली गैस के चपेट में आए युवक को बचाने गए युवकी की मौत हो गई. जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.
Trending Photos
गुमला: झारखंड के गुमला में कुआं सफाई के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया. जिले के चैनपुर मुख्यालय के कुरूपगढ़ रोड में कुआं की सफाई करने कुआं में उतरा एक युवक जहरीली गैस की चपेट में आ गए. जिसे बचाने के लिए पड़ोसी भिसेंट टोप्पों का 40 वर्षीय पुत्र विनय टोप्पो कुआं में उतरा. पहले युवक को बचाने के दौरान विनय जहरीली गैस की चपेट में आकर बेहोश हो गया. जिसे पुलिस एवं सीआरपीएफ के जवानों ने करीब 1 घंटा कड़ी मशक्कत के बाद कुएं से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया.
अस्पताल में विनय की गंभीर हालत को देखते हुए सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया जहां इलाज के दौरान विनय टोप्पो की मौत हो गई. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को चांदसी दवाखाना के पास जमगाई गांव का एक युवक अशोक एक्का उर्फ गेड़ू कुआं की सफाई के लिए उतरा. जहां जहरीली गैस की चपेट में आकर छटपटाने लगा. जिसे बचाने के लिए विनय टोप्पो कुएं में उतरकर रस्सी के सहारे ग्रामीणों ने अशोक एक्का को सकुशल बाहर निकाल लिया. इस दौरान नीचे उतरा विनय जहरीली गैस की चपेट में आकर बेहोश हो गया.
जिसे बचाने एक अन्य युवक कुआं में उतरने लगा पर जहरीली गैस के कारण दम घुटने लगा. जिससे वह युवक किसी प्रकार बाहर आ गया. वहीं लगभग 1 घंटे के प्रयास के बाद पुलिस, सीआरपीएफ के जवान एवं ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से विनय को हुक में फंसा कर बाहर निकाला एवं एंबुलेंस की मदद से चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर भर्ती कराया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर हालत में गुमला सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान विनय की मौत हो गई.
इनपुट- रणधीर निधि