जमशेदपुर पुलिस ने जमशेदपुर के मोस्ट वांटेड सुधीर दुबे (Sudhir Dubey) को पंजाब से गिरफ्तार कर लिया है. सुधीर दुबे पर झारखंड और बिहार में दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज है.
Trending Photos
Jamshedpur: जमशेदपुर पुलिस (Jamshedpur Police) को बड़ी सफलता मिली है. जमशेदपुर पुलिस ने जमशेदपुर के मोस्ट वांटेड सुधीर दुबे (Sudhir Dubey) को पंजाब से गिरफ्तार कर लिया है. सुधीर दुबे पर झारखंड और बिहार में दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज है.
जमशेदपुर पुलिस ने बीते साल अप्रैल महीने में सीतारामडेरा थाना क्षेत्र में हुए डॉन अखिलेश सिंह और सुधीर दुबे गिरोह के बीच हुए गैंगवार मामले में फरार चल रहे सरगना सुधीर दुबे को पंजाब के एक होटल से गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद वो शनिवार को लेकर उसे शहर लेकर पहुंची. जहां पूछताछ के बाद मेडिकल जांच कराने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
जमशेदपुर पुलिस गैंगस्टर सुधीर दुबे को रिमांड पर लेने की तैयारी में जुट गई है. सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट ने गैंगस्टर सुधीर दुबे की गिरफ्तारी में लगे पुलिस पदाधिकारियों की सराहना करते हुए कहा कि जमशेदपुर पुलिस के पदाधिकारियों ने खासकर सीतारामडेरा थाना के तत्कालीन थाना प्रभारी अंजनी कुमार ने बेहद ही प्रोफेशनल तरीके से 53 घंटे तक बिना रुके 5 हजार किलोमीटर का सफर तय कर सरगना सुधीर दुबे तक पहुंचने में सफलता प्राप्त की. उन्होंने पूरी टीम को बधाई दी है. उस गैंगवार मामले में दोनों गिरोह के 34 सदस्यों को अबतक सलाखों के पीछे भेजा जा चुका है.
बता दें कि गैंगवार की घटना को लेकर जमशेदपुर पुलिस की खूब किरकिरी हुई थी. यहां लॉक डाउन लगे होने के बीच अपराधियों की गोलियों से सीतारामडेरा थाना क्षेत्र थर्रा उठा था. लगभग आधे घंटे तक डॉन अखिलेश और सुधीर दुबे गिरोह के बीच गोलीबारी हुई थी. जिसमें दोनों ही गिरोह के आधा दर्जन सदस्य घायल हुए थे. जिसको लेकर जमशेदपुर पुलिस की कार्यशैली सवालों के घेरे में आ गई थी.
फिलहाल सुधीर दुबे की गिरफ्तारी के बाद जमशेदपुर पुलिस ने राहत की सांस ली है. पुलिस ने सुधीर दुबे के आय के स्त्रोत के बारे में जानकारी जुटाने पर लगी हुई है. गैंगस्टर अखिलेश सिंह भी फिलहाल सलाखों के पीछे हैं.