Jharkhand Train Accident: हावड़ा-मुंबई मेल के 18 डिब्बे पटरी से उतरे, 2 की मौत 50 घायल, रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2359330

Jharkhand Train Accident: हावड़ा-मुंबई मेल के 18 डिब्बे पटरी से उतरे, 2 की मौत 50 घायल, रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

Howrah-Mumbai Train Accident: झारखंड में बड़ा रेल हादसा हो गया है. हावड़ा से मुंबई जा रही ट्रेन के 18 डिब्बे बेपटरी हो गए. बताया जा रहा है कि इस हादसे में 50 यात्री घायल हो गए है और दो की मौत हो गई है. 

हावड़ा-मुंबई मेल के 18 डिब्बे पटरी से उतरे

जमशेदपुर: Jharkhand Train Accident: झारखंड के जमशेदपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां बड़ा रेल हादसा हो गया है. इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है और 50 यात्रियों के घायल होने की खबर सामने आ रही है. सरायकेला जिला के खरसावां प्रखंड क्षेत्र में तड़के हावड़ा-मुंबई मार्ग पर चक्रधरपुर डिवीजन के बड़ा बम्बो- राजखरसावां रेलवे स्टेशन के बीच पोटो बेड़ा गांव के समीप हावड़ा-मुंबई मेल ट्रेन संख्या 12810 दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. 18 डिब्बे बेपटरी हो गए है. इसमें 50 लोगों के घायल होने की सूचना मिल रही है और दो लोगों की मौत हो गई है. 

तेज आवाज के साथ बेपटरी हुई ट्रेन 
वहीं डीआरएम और रेलवे के वरीय अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं. सूचना मिलते ही सरायकेला उपायुक्त भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं. फिलहाल स्थानीय ग्रामीण राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं. 50 यात्रियों के घायल होने की सूचना है और दो लोगों की मौत हो गई है. राहत और बचाव कार्य जारी है. बताया जा रहा है कि टाटानगर से खुलकर जैसे ही ट्रेन बड़ा बम्बो से आगे निकली तब अचानक तेज आवाज के साथ ट्रेन बेपटरी हो गयी. 

रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
टाटा नगर के पास रेल हादसा होने के बाद रेलवे ने जारी हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. चक्रधरपुर से रेलवे की मेडिकल वैन दुर्घटना स्थल के लिए रवाना हो गई है. ट्रेन 12810 हावड़ा-मुंबई के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए थे. अभी तक इस हादसे में 50 यात्रियों के घायल होने की सूचना सामने आई है और दो लोगों की मौत की सूचना मिली है. रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर 

- टाटानगर: 06572290324 
- चक्रधरपुर: 06587238072 
- राउरकेला: 06612501072, 06612500244 
- हावड़ा:  9433357920, 03326382217

इनपुट- प्रिंस सूरज, जमशेदपुर

यह भी पढ़ें- Illegal Coaching Centre: नियम-कायदे फाइलों में कैद...! पटना में अवैध तरीके से चल रहे कोचिंग सेंटरों पर कार्रवाई के निर्देश

Trending news