Bihar Weather: जमुई में आकाशीय बिजली गिरने से बच्ची की मौत तो कहीं हीटवेव ले रही जान, जानें अपने जिले का मौसम अपडेट
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2271241

Bihar Weather: जमुई में आकाशीय बिजली गिरने से बच्ची की मौत तो कहीं हीटवेव ले रही जान, जानें अपने जिले का मौसम अपडेट

Bihar Weather Update Today 31 May: बिहार में कहीं तेज आंधी तूफान के साथ बारिश और आकाशीय बिजली गिर रही है तो कहीं प्रचंड गर्मी और हीट वेव लोगों की जान ले रही है. वहीं बीते दिन (30 मई) को देर रात जमुई में बारिश के साथ हुए वज्रपात की चपेट में आने से 6 साल की बच्ची की मौत हो गई. 

बिहार मौसम अपडेट

Bihar Weather Update Today 31 May: बिहार में कहीं तेज आंधी तूफान के साथ बारिश और आकाशीय बिजली गिर रही है तो कहीं प्रचंड गर्मी और हीट वेव लोगों की जान ले रही है. वहीं बीते दिन (30 मई) को देर रात जमुई में बारिश के साथ हुए वज्रपात की चपेट में आने से 6 साल की बच्ची की मौत हो गई. वहीं बेतिया में कई हिस्सों में तेज आंधी और तूफान से साथ जमकर बारिश हुई . जिसके वजह से लोगों को भीषण गर्मी और हीट वेव से राहत मिली. हालांकि पूरा बिहार अभी भी भीषण गर्मी और लू की चपेट में है. लगातार तापमान बढ़ रहा है. बिहार के कई हिस्सों का अधिकतम तापमान 48 डिग्री सेल्सियस के पार जा चुका है तो वहीं कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट तो कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.

2 जून तक मिल सकती है राहत
मौसम विज्ञान केंद्र पटना का यह मानना है कि आने वाले दिनों में 2 जून के बाद गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी. लिहाजा बिहार सरकार ने स्कूल और कोचिंग संस्थान को बंद करने का फैसला लिया है. उत्तर बिहार के कई हिस्सों में बूंदाबांदी बारिश से लोगों को थोड़ी राहत मिली है और उम्मीद है कि तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी.

जमुई में आकाशीय बिजली गिरने से 6 साल की बच्ची की मौत
जमुई के चरकापत्थर थाना क्षेत्र के पंजिया गांव में बीते दिन गुरुवार (30 मई) को अचानक बारिश के साथ हुए वज्रपात की चपेट में आने से एक 6 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. मृतक की पहचान सोनो प्रखंड अंतर्गत छुछुनरिया पंचायत के पंजीया गांव निवासी मुकेश यादव की 6 वर्षीय पुत्री सोनम कुमारी के रूप में की गई है.

देर रात शौच करने गई थी बच्ची
परिजनों ने बताया कि बच्ची देर रात बच्ची शौच के लिए गई थी. तभी अचानक वर्षा के साथ वज्रपात हो गया. जिसकी चपेट में आने से बच्ची की मौत हो गई. परिजनों ने सोनो अंचल अधिकारी को एक आवेदन देते हुए पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. इधर घटना की जानकारी के बाद चरकापत्थर थाने की पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया और पूरे मामले की छानबीन में जुट गई.  

गुरुवार की देर रात हल्की बारिश से लोगों को जरूर राहत मिली, लेकिन वज्रपात ने एक बच्ची की जान ले ली. थाना अध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि वज्रपात की चपेट में आने से एक बच्ची की मौत होने की जानकारी मिली है. सोनो प्रखंड के सीईओ ने बताया कि कर्मचारियों द्वारा जानकारी दी गई है. पूरे मामले की जांच करते हुए पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाएगा.

बेतिया में झमाझम हुई बारिश
वहीं बीते दिन बेतिया में लोगों को भीषण गर्मी और हीट वेव से राहत मिली है. बीती रात जिले के सभी हिस्सों में जमकर बारिश हुई है. तेज आंधी और तूफान के साथ झमाझम बारिश हुई है. डीएम आवास के समीप तेज आंधी तूफान में पेड़ भी गिर गए. कई जगह बिजली के तार टूट गए. जिससे पूरी रात शहर में बिजली सप्लाई बाधित रही. मूसलाधार बारिश से लोगों को राहत मिली हैं. हीटवेव से लोगों को काफी राहत मिली हैं. पारा 43 डिग्री हो गया था. आसमान में बादल छाये हुए हैं. मौसम सुहाना हो गया है. बारिश होने से आम लोगों को भीषण गर्मी से काफी राहत मिली हैं. नरकटियागंज के आम लोगों का कहना है कि बारिश होने से बहुत राहत मिली हैं. इंद्रदेव को धन्यवाद दे रहे हैं. इस बारिश से सिर्फ आम लोगों को ही राहत नहीं मिली हैं. बल्कि जीव जंतुओं को भी राहत मिली हैं.

रेमल तूफान का दिखा बड़ा असर
नेपाल और उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित बगहा में रेमल तूफान का बड़ा असर देखने को मिला है. बीती रात से तेज आंधी के साथ हुई बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है. हालांकि उमस भरी भीषण गर्मी से लोगों को हल्की राहत जरूर मिली है. दरअसल, तेज आंधी में कई जगहों पर पेड़ और हाईटेंशन तार गिर गए. वहीं कुछ लोगों की झोपड़िया भी उड़ गईं. नगर थाना अंतर्गत NH 727 गोरखपुर बेतिया मुख्य सड़क से सटे डीएम अकेडमी चौक पर पेड़ गिरने से आवागमन घंटों बाधित रहा. दोनों तरफ जाम की स्थिति बन गई.

रात में तेज आंधी और बारिश से मिली राहत
बता दें कि चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी की तपिश से लोग बेचैन थे. इसी बीच रात में तेज आंधी उठी और फिर बारिश हुई. जिसके बाद कई इलाकों में हाई टेंशन तार टूटकर गिर गए. वहीं कुछ जगहों पर पेड़ गिरने से बिजली के पोल तार टूट गए. लिहाजा रात से ही विद्युत आपूर्ति बाधित है. भले ही आंधी और बारिश से लोगों को गर्मी से मामूली राहत मिली हो, लेकिन जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया.

बेगूसराय में हीट वेव और डायरिया का कहर 
बेगूसराय में हीट वेव और डायरिया का कहर लगातार देखने को मिल रहा है. वहीं हीट वेव और डायरिया का चपेट में आने से दो दर्जन से अधिक बच्चे बीमार पड़ गए हैं. सभी बीमार बच्चों का इलाज बेगूसराय के सदर अस्पताल के आईसीयू वार्ड में चल रहा है. आईसीयू वार्ड में जहां पिछले दिनों हीट वेव और डायरिया की चपेट में आने से दो दर्जन बच्चे बीमार हो चुके हैं. इसी दौरान परिजनों ने बताया कि पिछले कई दिनों से बेगूसराय में भीषण गर्मी पड़ रही है. 

डायरिया के चपेट में दर्जनों बच्चे
इसके साथ ही साथ डायरिया का भी प्रकोप देखने को मिल रहा है. उन्होंने बताया कि बिहट गांव में भीषण डायरिया के चपेट में लोग आ चुके हैं और दर्जनों बच्चे बीमार पड़ गए हैं. इस दौरान उन्होंने बताया कि डायरिया के चपेट में आने से तीन व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है. वहीं हीट वेव की चपेट में भी दर्जनों बच्चे बीमार पड़ रहे हैं. जिसका इलाज बेगूसराय के सदर अस्पताल के आईसीयू वार्ड में चल रहा है. 

बेगूसराय में भी हीट वेव के चपेट करने से तीन लोगों की मौत
वहीं इस संबंध में आईसीयू वार्ड के इंचार्ज सोनी कुमारी ने बताया है कि हीटवेव के लिए विशेष रूप से सदर अस्पताल तैयार कर रखे हैं. हीटवेव के चपेट में छोटे-छोटे बच्चे बीमार होकर आ रहे हैं. उसका इलाज सुचारू रूप से बेगूसराय के सदर अस्पताल के आईसीयू वार्ड में चल रहा है. उन्होंने बताया कि डायरिया के भी चपेट में कई बच्चे बीमार होकर आए हैं. इसका भी इलाज सही ढंग से चल रहा है. आपको बताते चले कि पिछले दिनों बेगूसराय में भी हीट वेव के चपेट करने से तीन लोगों की मौत हो चुकी है.
इनपुट- अभिषेक निराला, धनंजय द्विवेदी, इमरान अजीज, जितेंद्र कुमार के साथ

यह भी पढ़ें- Bihar Heatwave: बिहार में प्रचंड गर्मी का टॉर्चर, हीट स्ट्रोक की चपेट में आने से 24 घंटे में 20 लोगों की मौत

 

Trending news