Bokaro में मिली अधजला शव, हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar873948

Bokaro में मिली अधजला शव, हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

Bokaro Crime:  बोकारो में एक अधजले शव की सूचना सिटी थाना पुलिस को मिली. शव को देखते ही घटना स्थल पर लोगों की भीड़ भी जुट गई. वहीं, मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है.

 

Bokaro में मिली अधजला शव.(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Bokaro: झारखंड के बोकारो सिटी थाना क्षेत्र के संत जेवियर्स स्कूल (St Xavier'S School) के पीछे के जंगल से एक अधजला शव बरामद हुआ है. शव के मिलने से आस-पास के इलाको में सनसनी मच गई. घटना कि सूचना मिलने पर सिटी थाना पुलिस के साथ सिटी डीएसपी घटना स्थल पर पहुंचे. जानकारी के अनुसार, बोकारो में एक अधजले शव की सूचना सिटी थाना पुलिस को मिली थी.

शव को देखते ही घटना स्थल पर लोगों की भीड़ भी जुट गई. वहीं, मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है. लेकिन शव को देखकर मृतक की उम्र करीब 30 से 35 साल बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार, युवक की हत्या करने के बाद उसे जलाने का प्रयास किया गया है. साथ ही सिर को पत्थर से कुचलने का प्रयास भी किया गया है.

ये भी पढ़ें- Jharkhand में ऑनर किलिंग मामलें की सुनवाई, 4 लोगों को फांसी की सजा

मौके पर पहुंची तीन थाने कि पुलिस के साथ सिटी डीएसपी ने कहा कि, 'पूरे मामले की जांच की जा रही है. यह हत्या का मामला प्रतीत होता है क्योंकि जिस तरीके से हत्या करने के बाद शव को जलाने का प्रयास किया गया है उससे किसी आपसी रंजिश का मामला प्रतीत होता है.' डीएसपी ने कहा कि, 'वैज्ञानिक तरीके से पूरे मामले की अनुसंधान की जाएगी और दोषी लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.'

बता दें  कि राज्य में कानून-व्यवस्था को लेकर लगातार विपक्ष सवाल उठाता रहा है. विपक्ष का आरोप है कि मौजूदा सरकार कानून-व्यवस्था के मोर्चे पर फेल साबित हो रही है. जबकि सत्तापक्ष का कहना है कि विपक्ष बिना वजह इस मुद्दे पर राजनीति कर रहा है. पुलिस अपराधियों के साथ सख्ती से पेश आ रही है.

(इनपुट-मृत्युंजय मिश्रा)