झारखंड हाईकोर्ट से संबंधित न्यायाधीशों की नियुक्ति के मामले में 5 नाम प्रस्तावित किए गए थे, जिनमें से चार नामों को केंद्र सरकार ने स्वीकृति दे दी है.
Trending Photos
Ranchi: झारखंड हाईकोर्ट (Jharkhand High Court) को 4 नए न्यायाधीशों की नियुक्ति की जाएगी. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम (Supreme Court Collegium) द्वारा झारखंड हाईकोर्ट से संबंधित न्यायाधीशों की नियुक्ति के मामले में 5 नाम प्रस्तावित किए गए थे, जिनमें से चार नामों को केंद्र सरकार ने स्वीकृति दे दी है.
ये भी पढ़े- खुले में कचरा फेंकना पड़ेगा महंगा! 'तीसरी आंख' से रखी जा रही है नजर
4 नामों को केंद्र सरकार से मंजूरी
केंद्र सरकार की सहमति के बाद राष्ट्रपति भवन एवं केंद्रीय विधि एवं न्याय विभाग की ओर से नियुक्ति की अधिसूचना जारी कर दी गई है. जिन नामों को कॉलेजियम की मंजूरी मिली है, वे सभी पांच जज न्यायिक सेवा के अधिकारी हैं. जिन 4 लोगों के नाम की केंद्र सरकार से मंजूरी मिली है.
जजों की संख्या बढ़ी
उनमें झारखंड हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल अंबुज नाथ, रांची सिविल कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश नवनीत कुमार, ज्यूडिशियल एकेडमी के निदेशक गौतम कुमार चौधरी और लॉ सेक्रेटरी संजय प्रसाद शामिल हैं. फिलहाल झारखंड हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस समेत 15 न्यायाधीश हैं. इन नए जजों की नियुक्ति के बाद हाईकोर्ट में जजों की संख्या बढ़कर 19 हो जाएगी.