बुजुर्ग महिला के इलाज के लिए CM हेमंत सोरेन ने उठाया ऐसा कदम, हर कोई दिल खोलकर कर रहा तारीफ
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1065807

बुजुर्ग महिला के इलाज के लिए CM हेमंत सोरेन ने उठाया ऐसा कदम, हर कोई दिल खोलकर कर रहा तारीफ

राज्य के बोकारो जिले के चास प्रखण्ड स्थित तारानगर के रहने वाले एक बुजुर्ग शिवनाथ पिछले कुछ समय से अपनी पत्नी के इलाज के लिए लोगों से मदद मांग रहे थे. इस दौरान वो अपनी पत्नी को रिक्शे पर लेकर घूम रहे थे.

 (फाइल फोटो)

Ranchi: राज्य के बोकारो जिले के चास प्रखण्ड स्थित तारानगर के रहने वाले एक बुजुर्ग शिवनाथ पिछले कुछ समय से अपनी पत्नी के इलाज के लिए लोगों से मदद मांग रहे थे. इस दौरान वो अपनी पत्नी को रिक्शे पर लेकर घूम रहे थे. जिसके बाद अब रजत के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आगे आएं हैं और उन्होंने शिवनाथ की पत्नी के इलाज की व्यवस्था की है.

मुख्यमंत्री खुद आए आगे

बोकारो जिले के चास प्रखण्ड स्थित तारानगर के रहने वाले एक बुजुर्ग शिवनाथ की पत्नी के इलाज की व्यवस्था हो गई है। यह जानकारी स्वयं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को सोशल मीडिया के माध्यम से दी है. राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि पत्नी के इलाज में असमर्थ बुजुर्ग शिवनाथ उन्हें एक रिक्शा पर लादकर लोगों से सहयोग मांग रहे थे. उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से मामले की जानकारी होने पर मुख्यमंत्री ने उपायुक्त को त्वरित मदद करने का निर्देश दिया जिसके बाद शिवनाथ की पत्नी को बोकारो के सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है एवं उनके समुचित इलाज की व्यवस्था की जाएगी.

'स्वास्थ्य सेवा स्थापित करना प्राथमिकता'

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं स्थापित करने में उनकी सरकार जुटी हुई है क्योंकि यह उनकी प्राथमिकता है. स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार एवं प्रभावी उपचार के लिए अनुसंधान की जरूरत विषय पर एसोसिएशन ऑफ ऑटोलरीनोलॉजिस्ट ऑफ इंडिया (एओआई) की ओर से आयोजित वार्षिक सम्मेलन एओआईसीओएन-2022 को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने यह बात कही.

उन्होंने कहा कि झारखंड में अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, स्वास्थ्य शिक्षा संस्थान स्थापित करने की दिशा में राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत है, स्वास्थ्य क्षेत्रों के कुछ योजनाओं पर सफलता मिली है और कुछ बेहतर कार्य योजनाएं प्रस्तावित भी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले कुछ वर्षों में झारखंड स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना सके इस निमित्त प्रतिबद्धता के साथ राज्य सरकार कार्य कर रही है.

 

Trending news