अर्णव ने कई टीवी सीरियल्स और विज्ञापन में काम किया है. निजी चैनल पर आने वाला धारावाहिक छोटी सरदारनी (Chhoti Si Sardarni) में भी उसने अहम किरदार (Role) को निभाया है.
Trending Photos
Dhanbad: रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के निर्देशन में बनी फिल्म सूर्यवंशी (Suryavanshi) 5 नवंबर को रिलीज हुई. इस फिल्म में बाल कलाकार के रूप में धनबाद (Dhanbad) चिरकुंडा के तालडंगा हाउसिंग कॉलोनी के 10 वर्षीय अर्णव श्रीवास्तव (Arnav Srivastav) ने भी अभिनय किया है. अर्णव ने इस फिल्म में बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ स्क्रीन शेयर की है.
धनबाद के लोगों में खुशी
अर्णव के दादा विनय श्रीवास्तव कोल इंडिया से सेवानिवृत्त अधिकारी रहे हैं. वो तालडंगा हाउसिंग कॉलोनी में रहते हैं. अर्णव की इस उपलब्धी से धनबाद के लोगों मे खुशी है.
छोटी सी उम्र में एक्टिंग और ड्रामा में रुचि
अर्णव की मां ने बताया कि अर्णव बचपन में देर से बोलना शुरू किया. लेकिन, आज स्कूल और अन्य संवाद कार्यक्रम में हमेशा अव्वल रहा है. इस छोटी सी उम्र में एक्टिंग (Acting) और ड्रामा (Drama) में रुचि देखकर हम दोनों (माता-पिता) ने अर्णव का साथ दिया. इसका नतीजा ये रहा कि आज अक्षय कुमार जैसे सुपर स्टार के साथ अपने बेटे को काम करता देख मन प्रसन्न होता है.
ये भी पढ़ें- पाकुड़: 'कौन बनेगा करोड़पति' के नाम पर ठगी, लूटे 87 हजार 150 रुपये
मुंबई में रहते हैं पिता
बता दें कि अर्णव के पिता वर्त्तमान मे मुंबई (mumbai) में रहते हैं. अर्णव भी अपने पिता के साथ ही रह रहा है. अर्णव ने बाल कलाकार के रूप में अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म (Bollywood Film) में करियर शुरू किया है. इससे पहले, वो कई हिंदी टीवी सीरियल्स में काम कर चुका है. इस फिल्म में अक्षय कुमार, अजय देवगन, कैटरीना कैफ और रणबीर सिंह अहम रोल में हैं. बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अर्णव ने भी इस फिल्म में अहम रोल निभाया है.
कई टीवी सीरियल्स और विज्ञापन में किया काम
अर्णव ने कई टीवी सीरियल्स और विज्ञापन में काम किया है. निजी चैनल पर आने वाला धारावाहिक छोटी सरदारनी में भी उसने अहम किरदार को निभाया है. माता-पिता शिवांगी श्रीवास्तव और मुकेश श्रीवास्तव फिल्म को लेकर बहुत खुश हैं. अर्णव के दादा मूल रूप से बिहार के आरा के रहने वाले हैं. धनबाद में कुमारधुबी के तालडंगा हाउसिंग कॉलोनी में रहते हैं. अर्णव कक्षा पांचवी का छात्र है, उसे अभिनय के अलावा तैराकी और साइकिल चलाना काफी पंसद है.
(इनपुट-नीतेश)