Trending Photos
गुमला : गुमला शहर के लोहरदगा रोड स्थित रिहायशी इलाका बैंक कॉलोनी में पूर्व प्रोफेसर नंदकिशोर केसरी के घर में अज्ञात चोरों के द्वारा घर में मौजूद 3 लोगों को बंधक बनाकर भीषण डकैती की गई है.
इस भीषण डकैती के दौरान बताया जा रहा है कि घर में रखें 40 हजार नगद के अलावे गहना-जेवरात सहित लगभग ₹6-7 लाख की चोरी की गई है. जिसकी सूचना पर गुमला प्रभारी एसपी सौरभ व थानेदार मनोज कुमार सहित अन्य पुलिस की टीम वहां पहुंच कर इसकी जांच कर रही है. इस दौरान मौके पर FSL की टीम भी पहुंचकर जांच में जुट गई है, बताया जा रहा है कि इसकी छानबीन के लिए डॉग स्क्वायड की भी सहायता ली जाएगी.
ये भी पढ़ें- शराबी पिता ने रिश्तों को किया तार-तार, नशे की हालत में कर दी बेटी की हत्या
घटना के विषय में बताया जा रहा है की बीती रात के करीब 2:00 से 3:00 के बीच में खिड़की के सहारे 6 से 7 की संख्या में डकैत घर के अंदर प्रवेश कर गए. जिसके बाद घर के मालिक सहित घर में मौजूद 3 लोगों को एक रूम में बंधक बनाकर पहने हुए गहने जेवरात उतरवाने के साथ ही लॉकर की चाभी लेकर सभी गहने जेवरात व नगद लगभग 6-7 लाख रुपए की भीषण डकैती कर मौके से फरार हो गए.
मौके पर स्कूटी व कार की चाभी भी बाहर फेंक दिया गया. घटनास्थल पर पहुंचे प्रभारी एसपी सौरभ ने बताया है कि FSL की टीम मंगा कर जांच की जा रही है जरूरत पड़ने पर डॉग स्क्वायड के भी सहयोग लिए जाएंगे. साथ हीं वैज्ञानिक तरीके से जांच की जा रही है, जल्द ही इस तरह के चोर या अपराधी सलाखों के पीछे होंगे. रिहायशी इलाके में इस प्रकार की घटना से लोगों में भय व्याप्त हो गया है, इधर पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच में जुटी है.