पति ने पत्नी को आधी रात में लोढ़ा से मारकर की हत्या, आरोपी फरार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1157867

पति ने पत्नी को आधी रात में लोढ़ा से मारकर की हत्या, आरोपी फरार

तकरीबन 12 बजे रात को अचानक तेज आवाज आई. आवाज सुनने के बाद घर के लोग जग गए. नींद से जागने पर घर के लोगों ने देखा कि सावित्री देवी अपने बिस्तर के पास बेसुध पड़ी हुई थी. उसके माथा से काफी खून बह रहा था और पास ही खून लगा लोढ़ा पड़ा हुआ था.

पति ने आधी रात को पत्नी की लोढ़ा से मारकर की हत्या.

Ranchi Crime News:  झारखंड के रांची जिले के चान्हो थाना क्षेत्र में पति ने सोमवार रात को पत्नी सावित्री देवी को निर्मम तरीके से हत्या करने के बाद फरार हो गया. मामला चान्हो थाना क्षेत्र के सोंस गांव का है. बताया जा रहा है कि

चंदवा के बेतर बरवाटोली निवासी रमेश महली ससुराल गया हुआ था. जहां किसी विवाद पर पत्नी सावित्री देवी को भारी लोढ़ा से मारकर हत्या कर दी. पत्नी की हत्या करने के बाद रमेश महली ससुराल से फरार हो गया. मृतका सावित्री देवी के तीन बच्चे हैं. मृतका सावित्री देवी की शादी दस साल पहले रमेश महली के साथ हुई थी. मृतका सावित्री देवी की मां बुधमनिया देवी ने अपने दामाद रमेश महली के खिलाफ चान्हो थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.

बताया जा रहा है कि सावित्री देवी अपनी दो पुत्रियों को ससुराल में छोड़कर अपने तीन साल के बेटे के साथ 11 अप्रैल को मायके आयी थी. जिसे लेने के लिए रमेश महली सोमवार को दिन में अपनी ससुराल सोंस आया हुआ था.

ससुराल में रात को परिवार के लोग खाना खाकर सो गये थे. तकरीबन 12 बजे रात को अचानक तेज आवाज आई. आवाज सुनने के बाद घर के लोग जग गए. नींद से जागने पर घर के लोगों ने देखा कि सावित्री देवी अपने बिस्तर के पास बेसुध पड़ी हुई थी. उसके माथा से काफी खून बह रहा था और पास ही खून लगा लोढ़ा पड़ा हुआ था. घर के लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक सावित्री देवी की मौत हो गयी थी. इस बीच मौका देखकर रमेश महली वहां से भाग निकला.

ये भी पढ़ें- Jharkhand: एक युवक ने दो नाबालिग बहनों को नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म को दिया अंजाम

मृतका की मां फुलमनिया देवी के अनुसार दस साल के वैवाहिक जीवन में उसकी बेटी कभी खुश नहीं रही. उसका दामाद सावित्री देवी को हमेशा प्रताड़ित और मारपीट करता था. गांव में सामाजिक स्तर की बैठक भी हुई थी. इसके बावजूद उसने हत्या की वारदात को अंजाम दे दिया. चान्हो पुलिस रमेश महली की गिरफ्तारी के लगातार छापेमारी कर रही है.

Trending news