पूजा सिंघल का 9 दिन का रिमांड मांगा गया कोर्ट ने 4 दिन की अनुमति दी जबकि सीए सुमन सिंह के लिए 5 दिन का रिमांड मांगा गया था और उसके लिए भी अदालत की तरफ से 4 दिन का रिमांड मिला.
Trending Photos
पटनाः झारखंड में मनी लाउंड्रिंग और खनन घोटाला मामले में ईडी का एक्शन जारी है. एक तरफ झारखंड मुक्ति मोर्चा के पूर्व कोषाध्यक्ष रवि केजरीवाल से ईडी ने 5 घंटे तक पूछताछ की वहीं दूसरी तरफ IAS पूजा सिंघल और सीए सुमन कुमार की समाप्त हो रही रिमांड की अवधि भी 4 दिन बढ़ा दी गई है.
बता दें कि पूजा सिंघल और सीए सुमन सिंह को ईडी कोर्ट में पेशी के बाद ईडी दफ्तर लाया गया. ईडी के वकील बी एम पी सिंह ने बताया कि ईडी की तरफ से ईडी कोर्ट में दोनों पूजा सिंघल एवं सीए सुमन कुमार सिंह को कोर्ट में पेश किया गया. पूजा सिंघल का 9 दिन का रिमांड मांगा गया कोर्ट ने 4 दिन की अनुमति दी जबकि सीए सुमन सिंह के लिए 5 दिन का रिमांड मांगा गया था और उसके लिए भी अदालत की तरफ से 4 दिन का रिमांड मिला.
ईडी के वकील ने आगे बताया कि बहुत सारी चीजें हैं जिसको लेकर विस्तृत पुछताछ किया जाना है. जो डिजिटल डाटा निकाला गया है, उसका भी ईडी स्टेटमेंट से मिलान करेगा, बहुत सारी प्रक्रिया अभी बाकी है. इसलिए दोनों के रिमांड बढ़ाने की मांग की गई थी. वहीं इस मामले पर पूजा सिंघल के वकील विनय प्रकाश ने कहा कि उनकी तरफ से रिमांड का अपोज किया गया था पर कोर्ट ने 4 दिन का और रिमांड बढ़ा दिया है.
पूजा सिंघल को ईडी के कोर्ट में पेशी के लिए ईडी दफ्तर से 4 बजे ईडी कोर्ट लाया गया, इससे पहले ईडी दफ्तर के बाहर भी गहमागहमी बनी रही. चार जिले के डीएमओ यानी डिस्ट्रिक्ट माइनिंग ऑफिस को ईडी दफ्तर में समन देकर बुलाया गया था. जिसमें से दुमका, पाकुड़ और पलामू के डीएमओ ईडी दफ्तर पहुंचे. साहिबगंज के डीएमओ ने 20 तारीख को हाजिर होने का वक्त मांगा है. वही आज 10 वें दिन भी पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा के ईडी दफ्तर बुलाया गया, वो भी ईडी दफ्तर पहुंचे. वहीं आज भी दोनों का मेडिकल चेकअप किया गया जिसमें पूजा सिंघल का बीपी नॉर्मल पाया गया, जबकि सीए सुमन सिंह का बीपी थोड़ा लो था.
ये भी पढ़ें- बिहार में जातीय जनगणना पर शोर जारी, सीएम नीतीश कुमार ने बताया क्या है प्लानिंग
वहीं झामूमो से निष्कासित नेता और पार्टी के पूर्व कोषाध्यक्ष रवि केजरीवाल से भी आईएएस पूजा सिंघल से जुड़े मामले में ईडी ने पांच घंटे तक पूछताछ की. बताया जा रहा है कि इस पूछताछ के दौरान केजरीवाल ने झारखंड में अवैध कमाई के मामले में सियासी संरक्षण और शेल कंपनियों के जरिए निवेश को लेकर कई बड़े खुलासे किए.