Kaimur News: चिलचिलाती धूप में कैमूर DM कहीं साइकिल चलाकर तो कहीं ढोलक बजाकर मतदाताओं को कर रहे जागरूक, 1 जून को मतदान
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2266722

Kaimur News: चिलचिलाती धूप में कैमूर DM कहीं साइकिल चलाकर तो कहीं ढोलक बजाकर मतदाताओं को कर रहे जागरूक, 1 जून को मतदान

Lok Sabha Election 2024: बिहार के सासाराम लोकसभा में 1 जून को मतदान होना है. जिसको लेकर बढ़ते तापमान के बीच कैमूर डीएम सावन कुमार उप विकास आयुक्त ज्ञान प्रकाश सहित जिले के सभी आला अधिकारी एवं कर्मचारी लगातार पसीना बहा रहे हैं.

कैमूर में 1 जून को मतदान

कैमूरः Lok Sabha Election 2024: बिहार के सासाराम लोकसभा में 1 जून को मतदान होना है. जिसको लेकर बढ़ते तापमान के बीच कैमूर डीएम सावन कुमार उप विकास आयुक्त ज्ञान प्रकाश सहित जिले के सभी आला अधिकारी एवं कर्मचारी लगातार पसीना बहा रहे हैं.

मतदाताओं को जागरूक करने के लिए बिहार आइकन मैथिली ठाकुर के कार्यक्रम तो कैमूर डीएम सावन कुमार 21 किलोमीटर तक साइकिल चला कर, कहीं उप विकास आयुक्त ज्ञान प्रकाश ढोलक बजाकर जिले के विभिन्न प्रखंडों और विभिन्न गांव में एक-एक कार्यक्रम चलाया जा रहा है. मतदाता 1 जून को अधिक मतदान करें. उसी के तहत कैमूर उप विकास आयुक्त ज्ञान प्रकाश अपने गले में ढोल को लटका करके ढोलक के साथ बैंड बाजा बजाकर ग्रामीण जनता को 1 जून को मतदान करने के लिए जागरूक कर रहे हैं.

पहले किसी शादी- विवाह या किसी फंक्शन में ढोल बजाने का प्रयोग किया जाता था. लेकिन, कैमूर डीएम सावन कुमार की अनोखी प्रक्रिया एक बार फिर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए एक मिसाल बन गई है. क्योंकि जिले के आला अधिकारी उप विकास आयुक्त ज्ञान प्रकाश अपने गले में ढोल लटका कर ढोल बजा कर गांव-गांव के मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक कर रहे हैं. जो की तस्वीरों में साफ दिख रहा है.

वहीं जानकारी देते हुए कैमूर डीएम सावन कुमार ने कहा कि संसदीय लोकसभा क्षेत्र सासाराम 34 के अंतर्गत हम लोग लगातार प्रयास कर रहे हैं कि हमारे जो मतदाता है वे 1 जून को मतदान केंद्र पहुंचे और ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करें. इसी क्रम में जिला प्रशासन के द्वारा अलग-अलग प्रविधि अपनाई जाती है. इस एक क्रम में हमारी ग्रामीण संस्कृति है. पहले ढोल बजाकर लोगों को स्वागत किया जाता था. मांगलिक कार्य होता था उसमें ढोल बजाया जाता था. उसी का प्रयोग करके हम लोग हमारे उप विकास आयुक्त महोदय के नेतृत्व में सभी पंचायत में ढोल बाजा बजा करके 1 जून को मतदान केंद्र पर ज्यादा से ज्यादा मतदाता पहुंचे और अपने मतदान का प्रयोग करें. वहीं जिला प्रशासन का एक स्लोगन है. पहले मतदान करें, उसके बाद जलपान करें. क्योंकि लोग सर्वप्रथम मतदान का निर्वहन करें और उसके बाद अपने कामों को करें.

इनपुट- मुकुल जायसवाल

यह भी पढे़ं- Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर से 15 दिन पहले गायब हुई 3 छात्राओं का क्या है मथुरा कनेक्शन? दो के मिले शव, एक लापता

Trending news