Jharkhand News: खूंटी में बालू तस्करों पर जिला खनन पदाधिकारी और तोरपा अंचल पदाधिकारी ने जबरदस्त कार्रवाई की है. जिसके चलते बालू लदे हुए चार हाईवा को गिरफ्तार किया गया है.
Trending Photos
खूंटीः Jharkhand News: झारखंड के खूंटी में बालू की अवैध तस्करों पर कार्रवाई करते हुए विगत देर रात से आज सुबह तक बालू लदे हुए चार हाईवा को पकड़ा गया है. जबकि राज्य सरकार द्वारा एनजीटी भी लगाई गई है. वहीं एक और खूंटी में बालू घाट के लिए इन पांच सालों में सरकार निलामी नहीं की. लेकिन बालू का उठाव तस्करों द्वारा बदस्तूर जारी है.
ऐसे तस्कर कानूनतम फाइन देकर भी बच जाते हैं. जिसके कारण तस्कर बेखौफ नदी से बालू उठाव करते हैं. वहीं आज जिसमें जिला खनन पदाधिकारी और तोरपा अंचल पदाधिकारी द्वारा तोरपा थाना क्षेत्र के टाटी-उकरीमारी रोड में घाटी के पास छापामारी की गयी. जिसमें विगत रात्रि 11.30 बजे से सुबह तक तोरपा थाना अंतर्गत अवैध बालू खनन एवं परिवहन के विरुद्ध जिला खनन पदाधिकारी राम नरेश सिंह के नेतृत्व में तोरपा अंचल अधिकारी पूजा बिन्हा एवं तोरपा थाना पुलिस बल तथा अनुमंडल पदाधिकारी खूंटी द्वारा उपलब्ध कराए गए.
यह भी पढ़ें- Jharkhand Assembly Election 2024: चुनाव में रणनीति कैसी हो, इसको लेकर दिल्ली में राहुल गांधी से मिले हेमंत सोरेन
पुलिस बल एवं कार्यालय स्टाफ, पवन देव गंझु तथा मथुरा सिंह मुंडा के सहयोग से औचक छापामारी अभियान चलाया गया. जहां तीन अवैध बालू लदे वाहनों JH02BR-4294, JH24E-4055 एवं OD14R-4649 को पकड़ा गया. छापामारी दल को देखते ही वाहन चालक वाहन छोड़कर भाग गये. जिसे जब्त कर तोरपा थाना परिसर लाया गया था, प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की गई है.
खूंटी जिला खनन पदाधिकारी रामनरेश सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि तोरपा थाना अंतर्गत घाटी के पास कारो नदी से बालू का उठाव करके तस्करों द्वारा बाला मोड हो करके रांची जाने वाला है. इसी प्राप्त सूचना के आधार पर टाटी ऊकरी मारी रोड पर घाटी के पास छापामारी किया गया. जिसमें तीन बालू लदे हाईवा को पकड़ लिया गया है. जिस पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
इनपुट- ब्रजेश कुमार
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!