बिहार ने दिया 'जल जीवन हरियाली' का संदेश, बनी 18 हजार किमी लंबी मानव श्रृंखला
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar626775

बिहार ने दिया 'जल जीवन हरियाली' का संदेश, बनी 18 हजार किमी लंबी मानव श्रृंखला

पहली मानव कतार शराब बंदी को लेकर बिहार में बनी थी और दूसरी मानव श्रृंखला जल-जीवन हरियाली को लेकर बनाई गई. जो कि 18.34 हजार किलोमीटर से ज्यादा लंबी मानव श्रृंखला थी.मानव श्रृंखला की निगरानी के लिए जगह जगह ड्रोन उड़ाए गए

मानव श्रृंखला को लेकर बिहार इतिहास रचा है. (फोटो साभार: ANI)
LIVE Blog

पटना: सीएम नीतीश कुमार ने पटना के गांधी मैदान से जल-जीवन-हरियाली पर मानव श्रृंखला बनाकर इतिहास रचा. इस दौरान उन्हेंने पूरे विश्व को पर्यावरण बचाने को लेकर बड़ा संदेश दिया. सबसे पहले सीएम नीतीश ने उन सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया जो लोग इस मिशन में साथ आए और समर्थन किया. बिहार में ऐसा दूसरी बार हुआ है जब मानव श्रृंखला बनाकर दुनिया को संदेश दिया...पहली मानव कतार शराब बंदी को लेकर बिहार में बनी थी और दूसरी मानव श्रृंखला जल-जीवन हरियाली को लेकर बनाई गई..जो कि 18.34 हजार किलोमीटर से ज्यादा लंबी मानव श्रृंखला थी

19 January 2020
12:19 PM

इस दौरान नीतीश कुमार ने पूरे राज्य को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि पूरा बिहार एक साथ खडा है. उन्होंने कहा कि 4 बजे पीसी करके बताएंगे की कितनी संख्या में लोगों की भागीदारी होगी. गांधी मैदान के चारों तरफ श्रृंखला निकली है. साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार के लोग सम्मान के लायक है. पर्यावरण को लेकर यूनाइटेड नेशन के हेड और सभी को बधाई देता हूं. सीएम ने कहा कि महिलाओं की, युवकों सहित लोगों की बड़ी संख्या में भागीदारी है. उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति के लिए भी हमने पहले मानव श्रृंखला बनाई थी.

fallback

 

11:37 AM

जल जीवन हरियाली का संदेश होते हुए गांधी मैदान से मानव श्रृंखला की शुरुआत हो गई है. खुद सीएम नीतीश कुमार ने मानव श्रृंखला बनाने की शुरुआत की. सीएम के साथ बिहार सरकार के कई मंत्री भी शामिल हैं. 

fallback

11:28 AM

मानव श्रृंखला को लेकर नीतीश कुमार गांधी मैदान पहुंच चुके हैं. मुख्यमंत्री के साथ-साथ उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी सहित कई और भी मंत्री मौजूद हैं. 

11:28 AM

मानव श्रृंखला को लेकर नीतीश कुमार गांधी मैदान पहुंच चुके हैं. मुख्यमंत्री के साथ-साथ उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी सहित कई और भी मंत्री मौजूद हैं. 

11:01 AM

बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय झा ने मानव श्रृंखला और जल जीवन हरियाली अभियान को लेकर ट्वीट किया है. ट्वीट कर उन्होंने सीएम नीतीश कुमार का धन्यवाद दिया है. 

10:41 AM

बिहार का हर जिला मानव श्रृंखला के लिए तैयार है. सभी जिलों में इसे लेकर तैयारियां तब से चल रही हैं जब खुद मुख्यमंत्री ने इसकी घोषणा की थी. बिहार के सभी सरकारी स्कूल और सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द की गई हैं. गांधी मैदान से इस श्रृंखला की शुरुआत होगी और धीरे-धीरे यह श्रृंखला बिहार में बनेगी. 

fallback

10:40 AM

बिहार के सारण में 726 किमी लंबी मानव श्रृंखला बनेगी. 101 किमी मुख्य मार्ग पर और 60 उपमार्गो पर मानव श्रृंखला बनाए जाएगी. डीएम सुब्रत कुमार सेन का दावा 20 लाख लोग लेंगे हिस्सा वहीं, छपरा में 300 पुलिस पदाधिकारी 1300 पुलिसकर्मी सुरक्षा में लगे हुए हैं. 

 

10:35 AM

नीतीश कुमार ने मानव श्रृंखला को लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट में लोगों से मानव श्रृंखला में भाग लेने की अपील की है. उन्होंने ट्वीट में कहा है कि 19 जनवरी 2020 को  दिन में 11:30 से 12 बजे तक मानव श्रृंखला के निर्माण में हिस्सा लें.

10:31 AM

मानव श्रृंखला की शुरुआत गांधी मैदान से की जाएगी और इसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. गांधी मैदान में लोग सुबह से ही जमा हो रहे हैं और श्रृंखला बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार है. खुद सीएम नीतीश कुमार भी कुछ ही देर में गांधी मैदान पहुंचेगे.

 

fallback

Trending news