Amit Shah Deepfake Video: 'पूछताछ करनी है तो रांची आओ...', अमित शाह डीपफेक वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस को झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष का टका सा जवाब
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2231465

Amit Shah Deepfake Video: 'पूछताछ करनी है तो रांची आओ...', अमित शाह डीपफेक वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस को झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष का टका सा जवाब

Jharkhand Politics: दिल्ली पुलिस को जवाब देते हुए राजेश ठाकुर ने साफ कहा कि वह दिल्ली नहीं आएंगे. उन्होंने कहा कि वह अभी चुनाव में बिजी हैं. अगर पूछताछ करनी है तो दिल्ली पुलिस को रांची आना होगा. 

झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर

Amit Shah Deepfake Video Case: अमित शाह से जुड़े फेक वीडियो के मामले पर झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं. इस मामले में ठाकुर की आज (गुरुवार, 02 मई) दिल्ली पुलिस के समक्ष पेशी थी, लेकिन वह पेश नहीं हुए हैं. उन्होंने एक पत्र लिखकर अपना जवाब भेजा है. इतना ही नहीं डीपफेक वीडियो पर सवाल खड़े करते हुए राजेश ठाकुर ने कहा कि पहले वीडियो की जांच होनी चाहिए कि कौन सा फेक वीडियो है. उन्होंने कहा कि अमित शाह ने तो महात्मा गांधी का भी मजाक उड़ाया है. बता दें कि इस मामले में झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर को दिल्ली पुलिस की ओर से एक नोटिस जारी करके बुलाया गया था. दिल्ली पुलिस के बुलावे पर वह तो नहीं गए लेकिन चिट्ठी के जरिए अपना जवाब जरूर भेजा है.

दिल्ली पुलिस को जवाब देते हुए राजेश ठाकुर ने साफ कहा कि वह दिल्ली नहीं आएंगे. उन्होंने कहा कि वह अभी चुनाव में बिजी हैं. अगर पूछताछ करनी है तो दिल्ली पुलिस को रांची आना होगा. इससे पहले राजेश ठाकुर ने कहा था कि वह कानूनी सलाह ले रहे हैं और उसके बाद दिल्ली पुलिस के नोटिस पर क्या करना है, उसका फैसला करेंगे. उन्होंने दिल्ली जाने की बजाय लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पार्टी के संगठनों, विभागों और प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्षों के साथ बैठक की. उधर अमित शाह का फेक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करने के आरोप में झारखंड कांग्रेस के ‘एक्स’ अकाउंट को पूरे भारत में बैन कर दिया गया है. 

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: JDU नेता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव को बताया 'ट्विटर बबुआ', कहा- उनसे केवल नकारात्मक सोच की...

दिल्ली पुलिस का नोटिस मिलने के बाद राजेश ठाकुर ने अपने गुस्से का इजहार किया था. उन्होंने कहा था कि मोदी सरकार अपनी हार की घबराहट को देखकर अब दिल्ली पुलिस का इस्तेमाल कर रही है. राजेश ठाकुर ने कहा था कि बिना जांच-पड़ताल के दिल्ली पुलिस ने उन्हें नोटिस भेजा है. वह भी कानूनी सलाह लेंगे और उसके बाद तय करेंगे कि आगे क्या करना है.

Trending news