Bihar News: बेगूसराय में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी की यात्रा टपरी यात्रा है कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. यूपी जाते-जाते यह यात्रा समाप्त हो जाएगी. साथ ही पूरे देश में सीएए कानून लागू करने को सख्त जरूरत बताया. उन्होंने कहा कि यह पूरे देश की मांग है.
Trending Photos
Bihar News: बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एक बार फिर से एनडीए की सरकार बन गई. नीतीश कुमार का इंडिया गठबंधन से नाता टूट गया. इसी बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि पूरे देश में सीएए कानून लागू करने को जरूरत है. यह यह पूरे देश की मांग है. साथ ही केंद्रीय मंत्री ने राहुल गांधी के न्याया यात्रा पर जमकर निशाना साधा और कहा, 'यह यात्रा नहीं है, पार्टी तोड़ो यात्रा है, गठबंधन तोड़ो यात्रा है.'
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बयान बेगूसराय में दिया. गिरिराज सिंह ने पूरे देश में सीएए कानून लागू करने को जरूरत बताते हुए कहा कि खासकर बंगाल में, रोहनिया में मुसलमान की संख्या ज्यादा है. इसलिए वहां की सरकार के कलेजे पर चढ़ कर इसे लागू किया जाएगा. साथ ही राहुल गांधी के न्याय यात्रा पर कहा कि यह उनका तफरी यात्रा है.
गिरिराज सिंह ने आगे कहा कि देखिए शांतनु ठाकुर ने जो बोला है वह गलत नहीं कहा है. पूरे देश की मांग है सीएए कानून, रोहिंग्या टाइप के लोगों को बुरा लगेगा. उन्हें बुरा लगेगा जो घुसपैठ किया होगा. यह नागरिकता कानून नहीं बनेगा तो पूरे दुनिया से हिंदू को मार काट करके मुस्लिम बनाने पर मजबूर कर देगा. अगर कानून नहीं बने तो क्या होगा? इसलिए यह कानून बंगाल में टीएमसी के कलेजा पर चढ़ करके लागू किया जाएगा. देश के अंदर देश के गृहमंत्री अमित शाह है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं आज नागरिकता कानून देश के लिए बहुत जरूरी है.
राहुल गांधी के न्याया यात्रा पर गिरिराज सिंह ने कहा, 'यह यात्रा नहीं है, पार्टी तोड़ो यात्रा है, इंडी गठबंधन तोड़ो यात्रा है. हमारे गांव में कहावत है मुसा मोट हुई है भोठ होई.' उन्होंने कहा कि जितना दूर से यह चले हैं सर्वे कर लीजिए कहीं कोई छाप भी है इनका क्या? हिमंत बिस्वा सरमा आरोप लगाया था कि यह तफरी करने के लिए यात्रा कर रहे हैं, रूम बना हुआ है मजा लेते हैं और अपने जैसा चेहरा को गाड़ी में बैठा देते हैं लोग को दूर से लगता है कि यह राहुल है. राहुल गांधी की यात्रा टपरी यात्रा है कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. यूपी जाते-जाते यह यात्रा समाप्त हो जाएगी.
यह भी पढ़ें: Bihar Politics: लालू यादव या कांग्रेस, नीतीश कुमार के पलटी मारने का असली कारण कौन?
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे पर निशाना साधते हुए कहा कि खड़गे जी बुड़बक थे, जो नीतीश जी को कर्नाटक से लेकर और पटना में जाकर फोटो सेशन कराए थे. यह लोग बुड़बक थे. खुद सब चीज जानते थे इनको काहे रखा था. साथ ही गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार में सरकार का चाल चरित्र चेहरा खराब हो गया था और अब ठीक होगा.
रिपोर्ट: राजीव कुमार