Lok Sabha Election 2024: NDA में जल्द होगा सीट शेयरिंग का ऐलान! विदेश से लौटते ही CM नीतीश संग होगा मंथन
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2151233

Lok Sabha Election 2024: NDA में जल्द होगा सीट शेयरिंग का ऐलान! विदेश से लौटते ही CM नीतीश संग होगा मंथन

Bihar NDA Seat Sharing: जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज (सोमवार, 11 मार्च) की देर शाम पटना लौटेंगे. माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री के लौटने के बाद एनडीए में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय हो जाएगा. 

बिहार एनडीए

Bihar NDA Seat Sharing: लोकसभा चुनाव में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है. चर्चा है कि अगले सप्ताह तक चुनाव आयोग की ओर चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया जाएगा. वहीं बिहार में एनडीए और इंडी अलायंस दोनों के अंदर सीट शेयरिंग का पेंच सुलझता नहीं दिख रहा है. सीट बंटवारे को लेकर एनडीए में प्रेशर पॉलिटिक्स का गेम जारी है. लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान नाराज बताए जा रहे हैं. हालांकि, उनको मनाने की कोशिशें भी जारी हैं. वहीं सूत्रों का कहना है कि अगर चिराग अपनी बातों पर अड़े रहे तो उन्हें फिर से एनडीए से बाहर जाना पड़ सकता है. सूत्रों का कहना है कि एनडीए में जल्द ही सीट शेयरिंग का ऐलान किया जा सकता है. कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लौटते ही इस पर फाइनल राउंड की बातचीत होगी. 

जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज (सोमवार, 11 मार्च) की देर शाम पटना लौटेंगे. माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री के लौटने के बाद एनडीए में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय हो जाएगा. इसको लेकर जेडीयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि बहुत लोग एनडीए में सीटों के बंटवारे को लेकर कयास लगा रहे हैं. एनडीए ने सभी घटक दल एक नेचुरल एलाइंस में है और आने वाले समय में बहुत बेहतर तरीके से समन्वय के साथ सीटों का बंटवारा हो जाएगा. सीट शेयरिंग को लेकर बीजेपी प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि एनडीए के सीट शेयरिंग का फैसला बहुत जल्द होगा और कहीं कोई नाराजगी देखने को नहीं मिलेगी. 

ये भी पढ़ें- NDA से फिर बाहर होंगे चिराग पासवान? मुकेश सहनी को उनका विकल्प बनाएगी BJP!

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि एनडीए में सभी घटक दल संतुष्ट और मुस्कुराते हुए नजर आएंगे. वहीं कांग्रेस प्रवक्ता विनोद शर्मा ने कहा कि सीएम नीतीश के पलटी मारने से एनडीए में खटपट शुरू हो गई है. उन्होंने कहा कि चर्चा है कि बीजेपी की ओर से नीतीश कुमार को सिर्फ 12 सीटें ही दी जाएंगी और उसके लिए भी दवाब बनाया जा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि लोकसभा के साथ विधानसभा का चुनाव हो, उसपर भी तकरार चल रही है. आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि एनडीए के अंदर सीट शेयरिंग को लेकर पेंच फंसा हुआ है. सहयोगी दलों में आपस में सिर-फुटौव्वल हो रहा है. नीतीश कुमार आनन-फानन में बिहार वापस आ रहे हैं. इसका मतलब है एनडीए के अंदर ऑल इस नॉट वेल है.

Trending news