Lok Sabha Election 2024: पिछले 15 चुनाव में 13 बार राजपूत प्रत्याशियों ने चुनाव जीते हैं. वर्तमान सांसद भाजपा से जनार्धन सिंह सिग्रीवाल 2014 और 2019 में मोदी लहर में सांसद चुने गए. इस बार भाजपा से प्रसिद्ध चिकित्सक केंसर सर्जरी विभाग के एम्स पटना के प्रमुख जगजीत पांडेय दावेदार है, तो भाजपा से बेटिकट किये गए एमएलसी ई सचिदानंद राय जनसुराज अभियान के तहत चुनाव में सांसद सिग्रीवाल को पटकने की तैयारी में है.
Trending Photos
Maharajganj Lok Sabha Seat: महाराजगंज सिवान चित्तौड़गढ़ के नाम से विख्यात है. महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र सिवान जिले के महाराजगंज और गोरिया कोठी विधानसभा के साथ सारण जिले के एकमा, माझी ,तरैया और बनियापुर विधानसभा क्षेत्र को मिलाकर महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र बनाया गया है. महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र साल 1957 में अस्तित्व में आया था. इसके पहले 1952 में पहले आमसभा चुनाव में महेंद्र नाथ सिंह यहां से पहले सांसद चुने गए थे. उस वक्त महाराजगंज का नाम सरन सेंट्रल लोकसभा था.
महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र में कुल वोटर्स
कुल मतदाता- 1799457
पुरुष मतदाता- 950235
महिला मतदाता-849172
अन्य मतदाता - 50
सेवा मतदाता- 6485
वीवीआईपी मतदाता-83
दिव्यांग मतदाता-15553
कुल मतदान केंद्र - 1848
कुल मतदान दल- 1848
कुल विधान सभा क्षेत्र
महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र में सारण की 4 विधनसभा और सिवान की 2 विधनसभा क्षेत्र शामिल है. गोरेयकोठी सिवान विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 318542 हैं. पुरुष मतदाता 164995 हैं. महिला मतदाता 153530 हैं. वहीं, अन्य मतदाता-17 हैं. महराजगंज सिवान में कुल मतदाता -300112 हैं. पुरुष वोटर्स 155223 हैं. महिला मतदाता 14480 हैं. अन्य मतदाता- 9 हैं.
एकमा सारण विधानसभा में कुल मतदाता -292569 हैं. पुरुष -155561, महिला- 137003 और अन्य मतदाता- 5 हैं. मांझी सारण विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता -289251, पुरुष -153652, महिला- 135589 और अन्य मतदाता- 10 हैं. बनियापुर सारण में कुल मतदाता -310519, पुरुष -166233, महिला- 144283 और अन्य मतदाता- 3 कुल हैं. तरैया सारण में कुल मतदाता - 288464 पुरुष, 154571, महिला- 133887 और अन्य मतदाता- 6 हैं.
जातिगत आंकड़े
जातिगत आंकड़े, जो सरकारी आंकड़े नहीं है. राजपूत 350000, भूमिहार 2 लाख, दलित 3 लाख 80 हजार, ब्राह्मण 150000, कोइरी कुर्मी 1 लाख, यादव 2 लाख, मुसलमान 1 लाख हैं.
यह भी पढ़ें: Saran Seat: लालू परिवार का सियासी गढ़ है सारण, मगर 2 बार से BJP लहरा रही जीत का परचम
स्थानीय मुद्दे
विकास सड़क बिजली पानी हैंडलूम गुर व्यवसाय और अपराध के साथ जातिगत हिंसा के लिए बदनाम चुनाव राजपूत बनाम अन्य जातियों के बीच मुकाबला होता है. पिछले 15 चुनाव में 13 बार राजपूत प्रत्याशियों ने चुनाव जीते हैं. वर्तमान सांसद भाजपा से जनार्धन सिंह सिग्रीवाल 2014 और 2019 में मोदी लहर में सांसद चुने गए. इस बार भाजपा से प्रसिद्ध चिकित्सक केंसर सर्जरी विभाग के एम्स पटना के प्रमुख जगजीत पांडेय दावेदार है, तो भाजपा से बेटिकट किये गए एमएलसी ई सचिदानंद राय जनसुराज अभियान के तहत चुनाव में सांसद सिग्रीवाल को पटकने की तैयारी में है. राजद से पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के बेटे पूर्व विधायक रणधीर सिंह के नाम की चर्चा है.
रिपोर्ट: राकेश सिंह