Muzaffarpur News: नरेंद्र मोदी पताही हवाई अड्डा से करेंगे चुनावी शंखनाद, सभा में आने वाले लोगों की जा रही जांच
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2246117

Muzaffarpur News: नरेंद्र मोदी पताही हवाई अड्डा से करेंगे चुनावी शंखनाद, सभा में आने वाले लोगों की जा रही जांच

Bihar News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण सुनने के काफी संख्या में भारी भीड़ उमड़ रही है. सभा स्थल पर 44000 के करीब लोगों की बैठने के लिए कुर्सियां लगाई गई है. लोग मोदी जी के भाषण सुनने के लिए भारत माता की जय जयकार से लेकर लोगों ने काफी उत्साह भी दिख रहा है.

Muzaffarpur News: नरेंद्र मोदी पताही हवाई अड्डा से करेंगे चुनावी शंखनाद, सभा में आने वाले लोगों की जा रही जांच

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर में एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज जनसभा होने जा रही है और इसके लिए पताही हवाई अड्डा मैदान में तैयारी शुरु कर दी गई है. SPG से लेकर जिला पुलिस ने पताही हवाई अड्डा मैदान से लेकर मुजफ्फरपुर छपरा मार्ग को एक किलोमीटर तक बंद कर दिया गया है. जगह-जगह लोकल पुलिस बैरिकेडिंग करके सभी गाड़ियों के रूट में परिवर्तन कर रही है और पूरे मार्ग को अपने कब्जे में ले लिया है. किसी भी गाड़ी के प्रवेश पर रोक लगा दिया है. चप्पे चप्पे पर निगरानी की जा रही है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण सुनने के काफी संख्या में भारी भीड़ उमड़ रही है. सभा स्थल पर 44000 के करीब लोगों की बैठने के लिए कुर्सियां लगाई गई है. लोग मोदी जी के भाषण सुनने के लिए भारत माता की जय जयकार से लेकर लोगों ने काफी उत्साह भी दिख रहा है, दूसरे ओर पर वैशाली के सांसद वीणा देवी, बिहार सरकार के मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता, पूर्व मंत्री रामसूरत राय सहित एनडीए गठबंधन के नेता भी मौजूद है.

आपको बता दें कि इसी पताही हवाई अड्डा मैदान से 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में हवाई अड्डा को चालू करने की बात कही थी,लेकिन अब तक चालू नहीं हो पाई. इसके अलावा बता दें कि सभा स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए जा रहे है. गर्मी में लोगों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए भी पूरी व्यवस्था की जा रही है.

इनपुट- मणितोष कुमार

ये भी पढ़िए- Jharkhand News: नक्सल प्रभावित इलाकों में मतदाताओं में उत्साह, सुबह नौ बजे तक 11 से 12 फीसदी तक मतदान

 

Trending news