Lok Sabha Election 2024: 2019 में NDA और महागठबंधन ने उतारे थे 9 महिला उम्मीदवार, जानें कैसा रहा था इनका प्रदर्शन
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2125519

Lok Sabha Election 2024: 2019 में NDA और महागठबंधन ने उतारे थे 9 महिला उम्मीदवार, जानें कैसा रहा था इनका प्रदर्शन

Lok Sabha Election 2019 Result: सबसे पहले बात राजद और कांग्रेस की करते हैं. राजद ने नवादा से विभा देवी, पाटलिपुत्र से मीसा भारती तो सिवान से हिना शहाब को मैदान में उतारा था. कांग्रेस की बात करें तो पिछले लोकसभा चुनाव में मुंगेर से नीलम देवी, सासाराम से मीरा कुमार और सुपौल से रंजीत रंजन को प्रत्याशी बनाया गया था. इस तरह कांग्रेस और राजद गठबंधन ने 6 महिला उम्मीदवारों को मैदार में उतारा था. 

महिला वोटर

Lok Sabha Election 2019 Women Candidate: आधी आबादी की बात तो सभी करते हैं पर जब चुनाव की बारी आती है तब आधी आबादी को प्रत्याशी बनाने के बदले लोकलुभावन वादों और नारों से लुभाने की कोशिश की जाती है. आधी आबादी के लिए तो अब महिला वंदन अधिनियम 2023 संसद से पास हो चुका है लेकिन वह कब से लागू होगा, इसके लिए हमें अगली जनगणना का इंतजार करना पड़ेगा. भावी जनगणना के हिसाब से लोकसभा सीटों का परिसीमन होना है और उसके बाद ही महिला वंदन अधिनियम लागू हो सकेगा. अब पिछले लोकसभा चुनाव की बात करते हैं. बिहार में महागठबंधन और एनडीए दोनों गठबंधनों ने 9 महिला उम्मीदवार उतारे थे. महिला उम्मीदवार उतारने के मामले में राजद और कांग्रेस गठबंधन भारी पड़ा था. इन दोनों दलों ने 3-3 उम्मीदवार उतारे थे. दूसरी ओर, भाजपा, लोजपा और जेडीयू ने एक एक महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया था.

सबसे पहले बात राजद और कांग्रेस की करते हैं. राजद ने नवादा से विभा देवी, पाटलिपुत्र से मीसा भारती तो सिवान से हिना शहाब को मैदान में उतारा था. कांग्रेस की बात करें तो पिछले लोकसभा चुनाव में मुंगेर से नीलम देवी, सासाराम से मीरा कुमार और सुपौल से रंजीत रंजन को प्रत्याशी बनाया गया था. इस तरह कांग्रेस और राजद गठबंधन ने 6 महिला उम्मीदवारों को मैदार में उतारा था. 

ये भी पढ़ें- मुसलमानों को टिकट देने में RJD रहा था अव्वल, BJP को छोड़ सभी दलों की थी नजर

एनडीए की बात करें तो भाजपा की ओर से केवल शिवहर से रमा देवी, जेडीयू की ओर से केवल सिवान से कविता सिंह और लोजपा ने वैशाली से वीणा देवी को टिकट दिया था. इस तरह देखा जाए तो भाजपा, जेडीयू और लोजपा ने जितनी महिलाओं को मैदान में उतारा था, उतनी महिलाओं को तो अकेले राजद ने टिकट दिया था. इस तरह राजद और कांग्रेस ने भाजपा और उसके गठबंधन पर महिलाओं को टिकट देने के मामले में बढ़त हासिल कर लिया था. 

अब आइए जानते हैं कि राजद और कांग्रेस के अलावा एनडीए की महिला उम्मीदवारों ने चुनाव में कैसा प्रदर्शन किया था. सबसे पहले बात करते हैं मुंगेर की. यहां से कांग्रेस ने नीलम देवी को मैदान में उतारा था. नीलम देवी इस सीट पर राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह से मात खा गई थीं. नीलम देवी को 360825 यानी 34.82 प्रतिशत वोट हासिल हुए थे तो ललन सिंह को 528762 यानी 51.03 प्रतिशत. मतलब नीलम देवी ललन सिंह से 167,937 वोटों से हार गई थीं. 

नवादा सीट पर राष्ट्रीय जनता दल ने विभा देवी को उतारा था, जिनको 347612 यानी 36.88 प्रतिशत वोट हासिल हुए थे और वो लोजपा के चंदन सिंह से हार गई थीं. चंदन सिंह ने 495684 यानी 52.59 प्रतिशत वोट हासिल कर विभा देवी को 148,072 वोटों से हरा दिया था. 

ये भी पढ़ें- 2019 में NDA के 39 में से 25 सांसदों की जीत का अंतर 2 लाख से ज्यादा, टॉप-3 तो लाजवाब

पाटलिपुत्र सीट की बात करें तो भाजपा के रामकृपाल यादव ने 509557 यानी 47.28 प्रतिशत वोट पाकर राजद प्रत्याशी मीसा भारती को 39,321 मतों के अंतर से हराया था. मीसा भारती को 470236 यानी 43.63 प्रतिशत वोट हासिल हुए थे. 

सासाराम सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी मीरा कुमार भाजपा प्रत्याशी छेदी पासवान से मात खा गई थीं. मीरा कुमार को 329055 यानी 33.76 प्रतिशत वोट हासिल हुए थे तो भाजपा प्रत्याशी छेदी पासवान को 494800 यानी 50.76 प्रतिशत. इस तरह छेदी पासवान ने मीरा कुमार को 165,745 वोटों से हराया था. 

शिवहर से भाजपा प्रत्याशी रमा देवी ने राजद के सैयद फैसल अली के खिलाफ शानदार जीत हासिल की थी. रमा देवी को 608678 यानी 60.59 प्रतिशत वोट हासिल हुए थे तो सैयद फैसल अली को 268318 यानी 26.71 प्रतिशत. इस तरह रमा देवी ने फैसल अली को 340,360 वोटों के बड़े अंतर से हराया था. 

ये भी पढ़ें- 2019 में सभी 7 चरण में हुए थे बिहार में चुनाव, 2 चरणों में 8-8 सीटों पर हुए थे मतदान

2019 के लोकसभा चुनाव में सिवान ऐसी सीट रही, जहां एक महिला का मुकाबला दूसरी महिला से हुआ. जेडीयू से कविता सिंह तो राजद से हिना शहाब ने ताल ठोकी थी. कविता को 448473 यानी 45.54 प्रतिशत तो हिना शहाब को 331515 यानी 33.66 प्रतिशत मत प्राप्त हुए थे. इस तरह कविता ने हिना को 116,958 वोटों से हरा दिया था. 

सुपौल सीट पर कांग्रेस की रंजीत रंजन का मुकाबला जेडीयू के दिलेश्वर कामत से था पर रंजन को मात खानी पड़ी थी. दिलेश्वर कामत को 597377 यानी 53.78 प्रतिशत तो रंजीत रंजन को 330524 यानी 29.76 प्रतिशत वोट हासिल हुए थे. इस तरह कामत ने रंजीत रंजन को 266,853 मतों से हरा दिया था.

वैशाली सीट पर लोजपा की वीणा देवी ने 568215 यानी 52.87 प्रतिशत मत प्राप्त करते हुए राजद के कद्दावर नेता रघुवंश प्रसाद सिंह को 234,584 वोटों से हराया था. रघुवंश प्रसाद सिंह को 333631 यानी 31.04 मत प्राप्त हुए थे.

Trending news