Lok Sabha Election 2024: 2019 में NDA के 39 में से 25 सांसदों की जीत का अंतर 2 लाख से ज्यादा, टॉप-3 तो बेमिसाल रहे
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2115071

Lok Sabha Election 2024: 2019 में NDA के 39 में से 25 सांसदों की जीत का अंतर 2 लाख से ज्यादा, टॉप-3 तो बेमिसाल रहे

Lok Sabha Election 2024: पिछले चुनाव में आई मोदी सुनामी के आगे विपक्ष के दशकों पुराने किले ध्वस्त हो गए थे. बिहार की 40 लोकसभा चुनाव में एनडीए को 39 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. इस प्रचंड जीत की खास बात ये भी है कि एनडीए के 39 सांसदों में से 25 को 2 लाख वोटों से ज्यादा अंतर की जीत हासिल हुई थी.

प्रतीकात्मक तस्वीर

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए इलेक्शन कमीशन की तैयारियां अपने अंतिम पड़ाव पर हैं. अब चुनावी रणभेरी बजने में महज एक या दो महीने का ही वक्त शेष बचा है. अगले कुछ दिनों में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है. ऐसे में समय है एक बार पिछले लोकसभा चुनाव के नतीजों पर गौर फरमाने का. ये तो सभी जानते हैं कि पिछले चुनाव में आई मोदी सुनामी के आगे विपक्ष के दशकों पुराने किले ध्वस्त हो गए थे. बिहार की 40 लोकसभा चुनाव में एनडीए को 39 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. इस प्रचंड जीत की खास बात ये भी है कि एनडीए के 39 सांसदों में से 25 को 2 लाख वोटों से ज्यादा अंतर की जीत हासिल हुई थी.

  1. मधुबनी से बीजेपी के अशोक यादव ने विकासशील इंसान पार्टी के बद्री कुमार पूर्वे को 4,54,940 मतों के विशाल अंतर से हराया था. 
  2. बेगूसराय से बीजेपी के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने सीपीआई की टिकट पर उतरे जेएनयू के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार को 422,217 वोटों के बड़े अंतर से हराया था.
  3. मुजफ्फरपुर से बीजेपी प्रत्याशी अजय निषाद ने महागठबंधन प्रत्याशी को 4,09,988 मतों के विशाल अंतर से हराया था. उनका सामना विकासशील इंसान पार्टी के राजभूषण चौधरी से था.
  4. वाल्मीकिनगर से जीते बैद्यनाथ प्रसाद महतो (अब मृत) ने कांग्रेस के शाश्वत केदार को 3,54,616 वोट से हराया था. 
  5. बीजेपी सांसद रमा देवी ने अपने प्रतिद्वंदी राजद के सैयद फैसल अली को 3,40,360 मतों के अंतर से हराया था. 
  6. झंझारपुर से जेडीयू के रामप्रीत मंडल ने राजद के गुलाब यादव को 3,22,951 वोटों से हराया था.
  7. मधेपुरा से जेडीयू के दिनेश चंद्र यादव ने राजद के शरद यादव को 3,01,527 वोटों से हराया था.
  8. पटना साहिब सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा को 2,84,657 मतों से हराया था. 
  9. दरभंगा से भाजपा प्रत्याशी गोपालजी ठाकुर ने राजद के अब्दुल बारी सिद्दीकी को 267,979 मतों से हराया था.
  10. पश्चिमी चंपारण के सांसद संजय जायसवाल ने उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी रालोसपा के प्रत्याशी बृजेश कुमार कुशवाहा को 2,93,906 मतों से हराया था.
  11. भागलपुर से जदयू प्रत्याशी अजय कुमार मंडल ने अपने प्रतिद्वंद्वी राजद के शैलेश कुमार उर्फ वुलो मंडल को 2,77,630 हराया था.
  12. पूर्वी चंपारण से बीजेपी सांसद राधामोहन सिंह ने राजद के आकाश कुमार सिंह को 293,648 वोटों के अंतर से हराया था. 
  13. महाराजगंज के बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने राजद के रणधीर कुमार सिंह को 230,772 वोटों से हराया था.
  14. उजियारपुर से बीजेपी प्रत्याशी नित्यानंद राय ने रालोसपा के तत्कालीन अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को 2,77,278 वोटों से हराया था. 
  15. गोपालगंज सुरक्षित सीट से जेडीयू के डा. आलोक कुमार सुमन ने राजद के सुरेंद्र राम को 2,86,434 वोटों से हराया था. 
  16. जमुई सुरक्षित सीट से लोजपा प्रत्याशी चिराग पासवान ने रालोसपा के भूदेव चौधरी को 241,049 वोटों से हराया था. 
  17. समस्तीपुर सुरक्षित सीट से लोजपा के ही रामचंद्र पासवान ने कांग्रेस प्रत्याशी डा. अशोक कुमार को 251,643 वोटों के अंतर से हराया था. 
  18. सीतामढ़ी से जेडीयू के सुनील कुमार पिंटू ने राजद के अर्जुन राय को 250,539 वोटों से हराया था.
  19. पूर्णिया से जेडीयू के संतोष कुमार ने कांग्रेस के उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह को 263,461 वोटों से मात दी थी. 
  20. सुपौल से जेडीयू के दिलेश्वर कामत ने कांग्रेस की रंजीत रंजन को 266,853 वोटों से हराया था.
  21. हाजीपुर सुरक्षित सीट से लोजपा उम्मीदवार पशुपति कुमार पारस ने राजद के शिवचंद्र राम को 205,449 मतों से हराया था.
  22. वैशाली से लोजपा की वीणा देवी ने राजद के रघुवंश प्रसाद सिंह को 234,584 वोटों से मात दी थी. 
  23. खगड़िया सीट से लोजपा के चौधरी महबूब अली कैसर ने वीआईपी के मुकेश साहनी को 248,570 वोटों के अंतर से हराया था.
  24. नालंदा सीट से जेडीयू के कौशलेंद्र कुमार ने हम के अशोक कुमार आजाद को 2,56,137 वोटों के अंतर से परास्त किया था. 
  25. बांका से जेडीयू के गिरधारी यादव ने राजद के जयप्रकाश नारायण यादव को 2,00,532 मतों से हराया था.

ये भी पढ़ें- लालू यादव के गृह क्षेत्र में किसका चलेगा 'सिक्का', JUD या BJP, कौन देगा टक्कर?

ये भी पढ़ें- राहुल के मंच पर तेजस्वी के पहुंचते ही कन्हैया कुमार के साथ हो गया खेला, जानें कैसे?

Trending news