Lok Sabha Election 2024: पूर्णिया में चुनाव प्रचार के दौरान फूट फूटकर रोये पप्पू यादव, कहा-'मुझे 14 दिन से किया जा रहा टॉर्चर'
Advertisement

Lok Sabha Election 2024: पूर्णिया में चुनाव प्रचार के दौरान फूट फूटकर रोये पप्पू यादव, कहा-'मुझे 14 दिन से किया जा रहा टॉर्चर'

Lok Sabha Election 2024: बिहार के पूर्णिया में चुनाव प्रचार के दौरान फूट फूटकर पप्पू यादव रोने लगे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और आरजेडी को निशाने पर लिया. पप्पू यादव ने कहा कि मुझे 14 दिन से टॉर्चर किया जा रहा है. लगातार मीडिया में 14 दिन से पूर्णिया पप्पू छाया हुआ है,

पूर्णिया में चुनाव प्रचार के दौरान फूट फूटकर रोये पप्पू यादव

पूर्णिया: Lok Sabha Election 2024: बिहार के पूर्णिया में चुनाव प्रचार के दौरान फूट फूटकर पप्पू यादव रोने लगे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और आरजेडी को निशाने पर लिया. पप्पू यादव ने कहा कि मुझे 14 दिन से टॉर्चर किया जा रहा है. लगातार मीडिया में 14 दिन से पूर्णिया पप्पू छाया हुआ है, फिर भी कांग्रेस को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. इससे पहले कीर्ति आजाद को आपने लात मार दिया था. इस मामले पर राजनीतिक दलों की प्रतिक्रिया सामने आई हैं.

जेडीयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि महागठबंधन में कांग्रेस पार्टी की स्थिति पहले से ही दयनीय हो रखी है. पप्पू यादव की पार्टी का विलय पूर्णिया की सीट का वादा कर के अपनी पार्टी में करा तो लिया, लेकिन इनकी पारंपरिक सीटें भी कहा मिलनी थी. अब पप्पू यादव के मन का उदगार तो व्यक्त तो होगा ही.

कांग्रेस प्रवक्ता विनोद शर्मा ने कहा कि पप्पू यादव राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनने के लिए कांग्रेस में अपनी पार्टी का विलय किया था और निश्चित रूप से उन्हें अपने शब्दों पर कायम रहना चाहिए. क्योंकि कांग्रेस पार्टी इंडिया गठबंधन के लिए पूरे तरीके से वचनबद्ध है.

बीजेपी प्रवक्ता राकेश सिंह ने कहा कि हमने भी आज टीवी चैनल पर देखा पप्पू यादव फूट-फूट कर रो रहे हैं, कांग्रेस और राजद ने राहुल गांधी तेजस्वी और लालू यादव ने मिलकर पप्पू यादव की पार्टी का विलय कराने के बाद एक सिंबल के लिए गिर गिरने को मजबूर किया कोसी और सीमांचल की जनता इसका जवाब देगी.

राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि हम सभी एकजुट होकर चुनाव मैदान में है, राजनीति भावनाओं से नहीं चलता है. राजनीति विचारों और समन्वय से चलती है. गठबंधन होता है पार्टी के विचारों के द्वारा, पूरे समन्वय के साथ सीटों का बंटवारा हुआ है.
इनपुट- शिवम कुमार 

यह भी पढे़ं- Lok Sabha Election 2024: झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन की पार्टियों के नहीं मिल रहे सुर-ताल, कहीं जिद तो कहीं बगावत

ये भी देखे

Trending news