Bihar Politics: कांग्रेस पार्टी को अपने विधायकों का मन बड़ा चंचल समझ में आ रहा है, इसीलिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने विश्वास मत तक पार्टी विधायकों को छुपाकर रखने का फैसला लिया है. दिल्ली पहुंचने पर पार्टी अध्यक्ष खड़गे ने विधायकों से बातचीत की और उन्हें एकजुट रहने का मंत्र दिया गया.
Trending Photos
Nitish Government Floor Test: बिहार में सत्ता परिवर्तन हो चुका है और अब विभागों का बंटवारा भी हो गया है. अब 12 फरवरी को एनडीए सरकार का फ्लोर टेस्ट होना है. अग्निपरीक्षा तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पास करनी है, लेकिन टेंशन में कांग्रेस पार्टी दिखाई दे रही है. कांग्रेस पार्टी को अपने विधायकों का मन बड़ा चंचल समझ में आ रहा है, इसीलिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने विश्वास मत तक पार्टी विधायकों को छुपाकर रखने का फैसला लिया है. सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस विधायकों को शिमला में रखा जाएगा और फ्लोर टेस्ट वाले दिन ही बिहार लेकर जाया जाएगा.
कांग्रेस ने अपने विधायकों को शनिवार (03 फरवरी) को दिल्ली बुलाया था. स्वास्थ्य कारणों से 19 में से 3 विधायक दिल्ली नहीं पहुचे हैं. दिल्ली पहुंचने पर पार्टी अध्यक्ष खड़गे ने विधायकों से बातचीत की और उन्हें एकजुट रहने का मंत्र दिया. बताया जा रहा है कि बैठक के बाद सभी विधायकों को किसी अज्ञात जगह पर भेज दिया गया है. यह उम्मीद की जा रही है कि उन्हें शिमला भी भेजा गया है. दरअसल, बिहार विधानसभा में सत्ताधारी राजग और विपक्षी महागठबंधन के बीच संख्या बल का अंतर मामूली है, ऐसे में सभी पार्टियों के लिए अपने विधायकों को एकजुट रखने की चुनौती है.
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: नीतीश के पलटते ही ममता की हुई बल्ले-बल्ले, अब INDIA नहीं ALL संग करेंगी बड़ा 'खेला'!
उधर सत्तापक्ष में सेंधमारी करने की कोशिश जारी है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने मांझी को सीएम पद ऑफर किया है. उन्होंने कहा कि वो हमारे साथ आ जाए हम उन्हें सीएम बनवा देंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इससे पहले मांझी को राजद की ओर से डिप्टी सीएम का पद ऑफर किया गया था. इसे मांझी ने ठुकरा दिया था. अब उन्होंने नई सरकार में अपनी पार्टी 'हम' के लिए दो मंत्री पद की मांग की है. मांझी ने कहा कि जब उन्हें विपक्ष की ओर से इतना बड़ा पद ऑफर किया जा रहा है तो एनडीए सरकार में उनकी पार्टी को दो मंत्री पद मिलने चाहिए.