Bharat Jodo Nyay Yatra: हार के औरंगाबाद में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी केवल अमीरों के लिए काम करते हैं.
Trending Photos
औरंगाबाद: Rahul Gandhi: भारत जोड़ो न्याय यात्रा के क्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) बृहस्पतिवार को बिहार के औरंगाबाद पहुंचे. इस दौरन कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर केवल अमीरों के लिए काम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी पार्टी के नेतृत्व वाली तत्कालीन संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग)सरकार ने किसानों का कर्ज माफ कर दिया था. बिहार के औरंगाबाद जिले में एक रैली में गांधी ने यह भी कहा कि अगर उनकी पार्टी को वोट दिया गया तो कांग्रेस जाति आधारित जनगणना कराने के बाद एक व्यापक वित्तीय सर्वेक्षण कराएगी ताकि संसाधनों के स्वामित्व में असमानता को प्रकाश में लाया जा सकेय
बता दें कि कांग्रेस नेता की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ एक दिन के ठहराव के बाद औरंगाबाद से बृहस्पतिवार को फिर से शुरू हुई. रैली में राहुल ने जाति आधारित जनगणन को एक तरह का ‘एक्स-रे’ करार दिया. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि गरीब और किसान कितनी भी आवाज उठाएं लें उन्हें पता है कि उन्हें इस देश में न्याय नहीं मिल सकता. वहीं, बिना किसी नाम लिए उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि सुना है दुबई में वहां के राजा के साथ गले (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) मिल रहे हैं.
लगभग 45 मिनट तक चले अपने भाषण में गांधी ने भाजपा-आरएसएस पर एक समुदाय को दूसरे से लड़ाने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि विभाजनकारी राजनीति ने ही मणिपुर में आग लगाने का काम किया. गौरतलब है कि गांधी ने पिछले महीने मणिपुर से अपना देशव्यापी दौरा शुरू किया था। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राहुल से पहले रैली को संबोधित किया. इसमें पार्टी के कई अन्य शीर्ष नेता भी उपस्थित थे.
इनपुट-भाषा