RJD Candidate List: पाटिलपुत्र सीट पर RJD में घमासान, दो दिग्गजों ने ठोकी दावेदारी, क्या मीसा भारती को अब नहीं मिलेगा मौका?
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2168088

RJD Candidate List: पाटिलपुत्र सीट पर RJD में घमासान, दो दिग्गजों ने ठोकी दावेदारी, क्या मीसा भारती को अब नहीं मिलेगा मौका?

RJD Candidate First List: RJD विधायक रीतलाल यादव ने लालू यादव से मुलाकात करने के बाद मीडिया से कहा लालू प्रसाद यादव चाहते हैं कि पाटलिपुत्र सीट से हम चुनाव जीतें. वहीं लालू परिवार के एक और करीबी भाई वीरेंद्र ने भी अपना दावा पेश कर दिया है. 

पाटलिपुत्र सीट पर RJD में घमासान!

RJD Candidate First List: विपक्षी गठबंधन (INDIA) में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अभी तक बिहार के अंदर सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है, लेकिन इससे पहले राजद अध्यक्ष लालू यादव ने टिकट बांटना शुरू कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजद की ओर से पहले चरण की सभी सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए गए हैं. गया लोकसभा सीट से कुमार सर्वजीत, नवादा लोकसभा से श्रवण कुशवाहा, औरंगाबाद से अभय कुशवाहा और जमुई लोक सभा से अर्चना रविदास को राजद का सिंबल दिया गया है. इसके अलावा बिहार प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे व बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह को भी टिकट देने की बात चल रही है. उन्हें बक्सर सीट से मौका मिल सकता है. हालांकि, अभी तक पार्टी की ओर से इस पर आधिकारिक रूप से कोई घोषणा नहीं की गई है. 

इस बीच पाटलिपुत्र सीट पर भी उम्मीदवार उतारे जाने की बात सामने आ रही है. इस बार लालू परिवार के करीबी माने जाने वाले विधायक रीतलाल यादव ने खुद पाटलिपुत्र सीट पर दावा ठोक दिया है. रीतलाल यादव ने मीडिया को बताया कि खुद लालू यादव ही चाहते हैं कि मैं पाटलिपुत्र से चुनाव लड़ूं और जीतूं. RJD विधायक रीतलाल यादव ने लालू यादव से मुलाकात करने के बाद मीडिया से कहा लालू प्रसाद यादव चाहते हैं कि पाटलिपुत्र सीट से हम चुनाव जीतें. बता दें पिछली बार मीसा भारती को बीजेपी के राम कृपाल यादव के सामने हार का सामना करना पड़ा था.

ये भी पढ़ें- RJD First List: INDIA में सीट शेयरिंग हुई नहीं, लालू यादव टिकट बांटने लगे! क्या अब महागठबंधन में मचेगा घमासान?

उन्होंने कहा कि मेरी कहीं से भी कोई दावेदारी नहीं है. उन्होंने कहा कि लालू यादव जो बोलेंगे, उनके अनुसार हमें चलना है. उन्हीं को अधिकृत किया गया है. हम लोग सिपाही हैं और तैयार रहते हैं. इंडिया ब्लॉक में सीट शेयरिंग पर रीतलाल यादव ने कहा कि महागठबंधन की 40 सीट पर दावेदारी है. उन्होंने कहा कि किसी पार्टी के द्वारा कैंडिडेट का नाम नहीं खुलासा हुआ है, धीरे-धीरे सब हो जाएगा. हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ही इसका जवाब देंगे. अभी किसी पार्टी के द्वारा कैंडिडेट का नाम नहीं खुलासा हुआ है. धीरे-धीरे सब हो जाएगा. पशुपति पारस मामले में रीतलाल ने कहा कि यह मामला पशुपति पारस का है. इस पर मैं कुछ नहीं बोलना चाहता और अगर कुछ भी बोलना होगा, वह लालू प्रसाद यादव बोलेंगे. 

ये भी पढ़ें- RJD की पहली लिस्ट से 'MY' गायब, अब तेजस्वी के 'BAAP' पर लालू यादव का फोकस

वहीं रीतलाल के इस बयान पर राजद में ही घमासान मच गया है. लालू परिवार के एक और करीबी भाई वीरेंद्र ने भी अपना दावा पेश कर दिया है. उन्होंने कहा कि पाटलिपुत्र की जनता चाहती है भाई वीरेंद्र चुनाव लड़े. पार्टी भी चाहती है मैं चुनाव लड़ूं. भाई वीरेंद्र ने कहा कि लालू जी और तेजस्वी जी अगर टिकट देंगे तो एक सीट पक्का दूंगा. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि जिसे भी टिकट मिले भाई वीरेंद्र साथ खड़ा है. मैं पार्टी मैन हमेशा से रहा हूं. बता दें कि बीते दो चुनाव से पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर राजद अध्यक्ष लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती उम्मीदवार रही हैं. लेकिन ऐसा लगता है कि यह सीट लालू परिवार से बाहर चली जाएगी.

Trending news