Bihar News: तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लोग तो भोले- भाले लोग हैं, बात तो समझ में आता है, पर कोई बात नहीं. देश में संप्रादायिक शक्तियों को रोकना है, जो लोग देश में जहर बोने का काम करते हैं. उन्होंने कहा कि इस बार किसी भी कीमत पर हमें कितना भी सहना पड़े. कितनी भी कुर्बानी देनी पड़े, लेकिन नीतीश जी को हम लोग लेकर चलेंगे.
Trending Photos
Bihar News: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है. सासाराम में तेजस्वी यादव ने कहा कि कितना भी कुर्बानी देना पड़े, लेकिन हम लोग नीतीश जी को साथ लेकर चलेंगे और 2024 में बीजेपी को मोदी जी को सत्ता से बेदखल करने का काम करेंगे. राजद नेता का यह बयान बिहार की सियासत को एक फिर गर्म कर सकता है. क्योंकि 28 जनवरी, 2024 को नीतीश कुमार महागठबंधन से नाता तोड़कर बीजेपी के साथ मिलकर एनडीए की सरकार बनाई है. इससे पहले नीतीश कुमार महागठबंधन के साथ बिहार की सरकार चला रहे थे.
तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लोग तो भोले- भाले लोग हैं, बात तो समझ में आता है, पर कोई बात नहीं. देश में संप्रादायिक शक्तियों को रोकना है, जो लोग देश में जहर बोने का काम करते हैं. उन्होंने कहा कि इस बार किसी भी कीमत पर हमें कितना भी सहना पड़े. कितनी भी कुर्बानी देनी पड़े, लेकिन नीतीश जी को हम लोग लेकर चलेंगे. लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी और पीएम मोदी को सत्ता से बेदखल करने का काम करेंगे.
वहीं, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने 16 फरवरी दिन शुक्रवार को कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए उनके दरवाजे हमेशा खुले हैं. नीतीश कुमार के विरोधी खेमे में जाने के बाद प्रदेश में सत्ता गंवाने वाले वाली राजद अध्यक्ष को बृहस्पतिवार को बिहार विधानसभा परिसर के अंदर गर्मजोशी से हाथ मिलाते देखा गया. उन्होंने कहा कि अब आएंगे तो देखेंगे. यह पूछे जाने पर कि क्या जदयू प्रमुख के लिए उनका दरवाजा खुला हुआ है, राजद सुप्रीमो ने कहा कि दरवाजा खुला ही रहता है.
यह भी पढ़ें: क्या नीतीश कुमार फिर से महागठबंधन में आएंगे? लालू यादव बोले-आएंगे तो देखेंगे
इस बीच जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि लालू जी कहते हैं कि दरवाजे अब भी खुले हैं. उन्हें मालूम होना चाहिए कि दरवाजे पर अलीगढ़ का मशहूर ताला लगा दिया गया है. हमारे नेता नीतीश कुमार ने स्पष्ट रूप से कहा है कि जब भी राजद ने हमारे साथ सत्ता साझा की है, वह भ्रष्टाचार में लिप्त रही है. वापस जाने का कोई सवाल ही नहीं है.