मधेपुरा: युवाओं को पश्चिमी सभ्यता से बचाने के लिए हो रहा महाविष्णु यज्ञ
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar496378

मधेपुरा: युवाओं को पश्चिमी सभ्यता से बचाने के लिए हो रहा महाविष्णु यज्ञ

बुधवार को सुबह सैकड़ों की संख्या में युवतियों ने कलश यात्रा निकाल कर किया यज्ञ की तैयारी पूरी की. इस दौरान खासकर 1101 कन्याओं ने जल भरकर यज्ञ शुरू की. 

बुधवार को सुबह सैकड़ों की संख्या में युवतियों ने कलश यात्रा निकाली. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मधेपुरा: बिहार के मधेपुरा में युवाओं पर पश्चिमी सभ्यता ना हावी हो और इनके विचारों में बदलाव लाने के लिए महाविष्णु यज्ञ किया जा रहा है. ताकि यहां के युवा और युवतियों के सोच में बदलाव वो और वो पश्चिमी सभ्यता से आकर्षित ना हो.  

बुधवार को सुबह सैकड़ों की संख्या में युवतियों ने कलश यात्रा निकाल कर यज्ञ की तैयारी पूरी की. इस दौरान खासकर 1101 कन्याओं ने जल भरकर यज्ञ को शुरू किया. यहां सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. यज्ञ को लेकर भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किए गए हैं. 

इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद, मथुरा, वृंदावन, दिल्ली और हरियाणा समेत देख के कई हिस्सों से प्रवचनकर्ता और धर्मार्थी कर रहे हैं. बिहार के अलावा पड़ोसी देश नेपाल, बंगाल समेत आसपास के लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं भी शामिल हो रहे हैं. 

वहीं, पंचायत के मुखिया रामावतार ठाकुर की माने तो आयोजित महाविष्णु यज्ञ को लेकर सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई है. इस कार्यक्रम में जिला प्रसाशन समेत स्थानीय प्रखंडवासियों की भरपूर सहयोग मिल रहा है. आजादी के पहली बार इस क्षेत्र में इतनी बड़ा महाविष्णु यज्ञ होने जा रहा है. बाहर से आने वाले श्रधालुओं के लिए पेय जल शुलभ शौचालय आदि हर तरह की बुनियादी सुविधा भी उपलब्ध रहेगा.