मंगल पांडेय ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को WHO कार्यकारी बोर्ड चेयरमैन मनोनीत होने पर दी बधाई
Advertisement

मंगल पांडेय ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को WHO कार्यकारी बोर्ड चेयरमैन मनोनीत होने पर दी बधाई

इसके अलावा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्द्धन को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) के कार्यकारी बोर्ड का चेयरमैन मनोनीत होने पर शुभकामनाएं दी है. 

मंगल पांडेय ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को WHO कार्यकारी बोर्ड चेयरमैन मनोनीत होने पर दी बधाई. (फाइल फोटो)

पटना: बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने आयुष्मान भारत योजना के शानदार प्रदर्शन के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद दिया है. 

इसके अलावा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्द्धन को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) के कार्यकारी बोर्ड का चेयरमैन मनोनीत होने पर शुभकामनाएं दी है. 

पांडेय ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना देश के लोगों के लिए वरदान बन रहा है. इस योजना के तहत अब तक एक करोड़ लाभार्थियों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया है, जो देश ही नहीं दुनिया के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है. 

साथ ही राज्य स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को नई जिम्मेवारी मिलने से डब्लूएचओ में भारत की भूमिका बड़ी होगी. 

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (डब्ल्यूएचओ) को न सिर्फ उनके अनुभवों का लाभ मिलेगा, बल्कि दुनिया के सबसे बड़े स्वास्थ्य संगठन में भारत अपना पक्ष मजबूती से रख सकेगा.