एक तरफ बच्चों की मौत हो रही और सरकार बैठकों में व्यस्त है- मनोज झा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar537767

एक तरफ बच्चों की मौत हो रही और सरकार बैठकों में व्यस्त है- मनोज झा

आरजेडी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सांसद मनोज झा ने मुजफ्फरपुर में इंसेफलाइटिस से हो रही बच्चों की मौत पर सरकार को घेरा मनोज झा ने कहा कि बतौर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे पूरी तरह से इस मामले से निपटने में फेल रहे हैं.

मनोज झा ने मुजफ्फरपुर में इंसेफलाइटिस से हो रही बच्चों की मौत पर सरकार को घेरा.

पटना: आरजेडी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सांसद मनोज झा ने मुजफ्फरपुर में इंसेफलाइटिस से हो रही बच्चों की मौत पर सरकार को घेरा मनोज झा ने कहा कि बतौर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे पूरी तरह से इस मामले से निपटने में फेल रहे हैं. मनोज झा ने सरकार पर हमलावर तेवर दिखाते हुए कहा कि जहां बच्चों की मौत हो रही है वहीं सरकार बैठकों में व्यस्त है.

जेडीयू के कार्यसमिति की बैठक पर चुटकी लेते हुए मनोज झा ने कहा कि जेडीयू भले कार्यसमिति की बैठक कर ले लेकिन अभी कई बवंडर आना बाकी है. मनोज झा के मुताबिक देश में संकेत और सांकेतिक हिस्सेदारी की राजनीति शुरू हो गई है, जिससे कई राजनीतिक परिणाम अभी निकलने को शेष है.

 

पिछले कुछ दिनों से खबरें आ रही है कि कांग्रेस बिहार में मंथन कर रही है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मनोज जाने कहा कि भले एक व्यक्ति की राष्ट्रीय स्तर पर जीत हो रही हो इसका मतलब यह नहीं कि दूसरे व्यक्ति पर हार का ठीकरा फोड़ दिया जाए. उन पार्टियों को सम्मानित रूप से कदम बढ़ाने की जरूरत है जिनकी हार हुई है ताकि आने वाले वक्त में बीजेपी को मजबूती से रोका जाए.

प्रशांत किशोर पर केसी त्यागी और उसके बाद मुख्यमंत्री के बयान को लेकर मनोज झा ने कहा कि अब यह जेडीयू की सहयोगी पार्टियों को देखना होगा कि प्रशांत किशोर की भूमिका किस राज्य में किस रूप में है क्योंकि प्रशांत किशोर की कंपनी किसी अन्य राज्य में काम करें इससे उनकी पार्टी को कोई एतराज नहीं है.