दो कट्ठा जमीन को लेकर याकूब और शाहनवाज के घरवालों का विवाद चल रहा था. आशंका है कि उसी विवाद में याकूब की हत्या की गई है.
Trending Photos
पश्चिमी चंपारण के गोपालपुर थानाक्षेत्र में एक युवक की हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि पुराने विवाद में युवक को मारा गया है. वारदात को थानाक्षेत्र के कदमवा गांव में अंजाम दिया गया. ग्रामीणों का कहना है कि बुधवार देर रात 11 बजे के करीब आसपास के ही कुछ लोगों ने उस पर चाकुओं से वार कर मौत के घाट उतार दिया. युवक पर एक दर्जन से भी अधिक बार वार किया गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
युवक की पहचान कदमवा निवासी शेख याकूब के रूप में हुई है. उसके सीने, गले, पेट और पैर पर दर्जनों बार वार किया गया है. उसके चाचा इमाम हसन का कहना है कि शेख याकूब रात का खाना खाकर सोने जा रहा था कि गांव के ही शाहनवाज नाम का युवक दो लोगों को साथ लेकर आया और बुलाकर बाहर ले गया. घर से करीब 100 मीटर दूर आधा दर्जन लोगों ने उसे घेर लिया और चाकुओं से उस पर हमला कर दिया. चाकूबाजी करने के बाद उसके सीने में गोली भी मारी गई, जिससे कमाउद्दीन की मौके पर ही मौत हो गई.
एसओ विपिन कुमार का कहना है कि दो कट्ठा जमीन को लेकर याकूब और शाहनवाज के घरवालों का विवाद चल रहा था. आशंका है कि उसी विवाद में याकूब की हत्या की गई है. याकूब पर शाहनवाज के पिता की हत्या की आरोप था और वह जेल से 4 साल पहले ही निकला था.