Bettiah Samachar: एसडीएम सदर और एसडीपीओ सदर के नेतृत्व में प्रशासन किसी को भी नहीं छोड़ रही है. समाहरणालय चौक से लेकर लाल बाजार तक भीड़ उमड़ पड़ी है. कुछ लोग खरीददारी करने तो कुछ दवाइयां लेने अपने घरों से निकल रहे हैं.
Trending Photos
Bettiah: बेतिया में कोरोना संक्रमण के कारण लगे लॉकडाउन को सख्ती से पालन करवाने के लिए पश्चिम चंपारण जिला प्रशासन ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है. इसके तहत शहर में बगैर किसी काम के घूमने वाले लोगों पर पुलिस का डंडा चल रहा है. वहीं, कई वाहनों को जब्त किया गया है और जुर्माना भी वसूला गया है.
इसके साथ ही पुलिस-प्रशासन की टीम ने शहर के विभिन्न इलाकों से तीन लोगों को हिरासत में भी लिया हैं. हैरत की बात तो यह है कि लोग तरह-तरह के बहाने बनाकर सड़क पर निकल रहें हैं, जो पुलिस-प्रशासन के लिए परेशानी का कारण बन गया है.
वहीं, SDM सदर और SDPO सदर के नेतृत्व में प्रशासन किसी को भी नहीं छोड़ रही है. समाहरणालय चौक से लेकर लाल बाजार तक भीड़ उमड़ पड़ी है. कुछ लोग खरीददारी करने तो कुछ दवाइयां लेने अपने घरों से निकल रहे हैं. हालांकि, रियायत कर सुबह 7 से 11 बजे तक खाद्य सामग्रियों और दवाइयों की दुकानें खोलने की अनुमति मिली है और बाकी दुकानें बाजार बंद है बावजूद इसके लोगों की आवाजाही जारी है.
दूसरी ओर अगर सरकारी व्यवस्था की बात करें तो डीएम कुंदन कुमार की पहल पर नरकटियागंज में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की कवायद चल रही है. वहीं, GMCH में स्टॉक संतोषजनक बताया गया है. बावजूद इसके संक्रमितों के आंकड़े अबकी बार 16,600 के पार हैं, साढ़े दस हजार से अधिक स्वास्थ्य हुए हैं और पांच हजार के करीब अभी भी एक्टिव केस हैं. जबकि सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है. तो कुल मिलाकर जिले में स्थिति भयावह है फिर भी लोग भारी संख्या में निकलने से बाज नहीं आ रहे हैं.
(इनपुट- धनंजय द्विवेदी)