जोगापट्टी में देर रात तक बार बालाओं का डांस, कोविड गाइडलाइन की उड़ी धज्जियां
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar891582

जोगापट्टी में देर रात तक बार बालाओं का डांस, कोविड गाइडलाइन की उड़ी धज्जियां

Pashchim Champaran: पश्चिम चंपारण के जोगापट्टी में एक शादी समारोह में खुलेआम नियम कायदे कानून और कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई गई. यहां बार बालाओं के डांस कार्यक्रम में बिना मास्क सैकड़ों लोग देर रात तक डटे रहे.

जोगापट्टी में कोरोना गाइडलाइन तोड़ डांस करते बार बाला का वीडियो वायरल (फाइल फोटो)

Pashchim Champaran: कोरोना महामारी एक ओर जहां लोगों की जान पर आफत बनकर टूट पड़ा है. वहीं, पश्चिम चंपारण जिला में हर रोज एक नई तस्वीर सामने आ रही है, जो बेहद चौंकाने वाली है.

कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव की वजह से लोग अस्पतालों के बेड पर पड़े हैं, तो दर्जनों लोग अकाल मृत्यु के शिकार हो गए हैं. कोरोना के इस प्रकोप को देखते हुए ही बिहार में नाईट कर्फ्यू लागू है लेकिन भीड़ है कि मानने को तैयार नहीं है. ताजा मामला पश्चिम चंपारण के जोगापट्टी का है, जहां शादी समारोह में खुलेआम नियम कायदे कानून और कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई गई.

जोगापट्टी में सैकड़ों लोग यहां बगैर मास्क पहने दो गज दूरी मिटा कर बार बालाओं के साथ लोग झूमते नाचते दिखे. दरअसल, जोगापट्टी प्रखंड के मच्छर गांव पंचायत के करखानाटोला गांव में बीती रात बारात में लोगों का हुजूम उमड़ा और लोगों में संक्रमण फैलने का जरा भी डर नहीं दिखा.

सैकड़ों की भीड़ में शामिल लोगों का बार बालाओं के साथ ठुमके लगाने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि, जी मीडिया इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.लेकिन, यहां नाईट कर्फ्यू में जो हो रहा है, उससे स्थानीय पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े होने लगे हैं.

ये भी पढ़ें- Giridih में शादी के फेरे से पहले खाकी का घेरा! मंदिर में शादी करने पहुंचे 250 जोड़े को पुलिस ने खदेड़ा

बताया जाता है कि योगापट्टी में नाइट कर्फ्यू के बाद भी सैकड़ों लोग इस वीडियो में बार बालाओं के साथ बगैर मास्क पहने और सोशल डिस्टेंस मेंटेन किए बिना दिख रहे हैं.

तस्वीर चौंकाने वाली है क्योंकि जिले में हजार के पार संक्रमितों का आंकड़ा है और अस्पतालों में जीवन रक्षक दवाइयां ऑक्सीजन गैस और बेड के अभाव हैं तो क्या ऐसे में आम लोगों की कोई जिम्मेदारी और सतर्क रहने की कोई जवाबदेही नहीं है? आखिर हालात अगर नहीं सुधरे तो फिर हम आप कब सुधरेंगे वीडियो देखकर यह सवाल उठना लाजिमी है.

(इनपुट- इमरान)

Trending news