Giridih में शादी के फेरे से पहले खाकी का घेरा! मंदिर में शादी करने पहुंचे 250 जोड़े को पुलिस ने खदेड़ा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar891511

Giridih में शादी के फेरे से पहले खाकी का घेरा! मंदिर में शादी करने पहुंचे 250 जोड़े को पुलिस ने खदेड़ा

Giridih News: गिरिडीह में स्थित झारखंड धाम मंदिर में सात फेरा लेने पहुंचे करीब 250 से अधिक जोड़े को पुलिस ने वहां से खदेड़ दिया. 

झारखंड धाम मंदिर में शादी करने पहुंचे 250 जोड़ा को पुलिस ने खदेड़ा (फाइल फोटो)

Giridih: झारखंड के गिरिडीह जिले के प्रसिद्ध तीर्थस्थल झारखंड धाम में वैसे तो हर दिन सैकड़ों जोड़े का विवाह संपन्न होता है. लेकिन, शुभ मुहूर्त में इस मंदिर में शादी करने के लिए न सिर्फ गिरिडीह बल्कि आस-पास के कई जिलों से भी लोग यहां शादी करने के लिए पहुंचते हैं.

हालांकि, लॉकडाउन ( स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह ) में झारखंड सरकार ने सभी मंदिरों में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगाया है. साथ ही शादी-विवाह में 50 लोगों को ही शामिल होने की अनुमति दी गई है.लेकिन, इसके बावजूद जिले के प्रसिद्ध तीर्थस्थल झारखंड धाम में नियमों को ताक पर रख कर कई जोड़े शादी करने पहुंचे थे.

इस वजह से झारखंड धाम में भीड़ जमा होने की खबर प्रशासन को मिली, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस के यहां पहुंचते ही जिले के झारखण्डधाम मंदिर में शादी के लिए पहुंचे दर्जनों जोड़े को सात फेरे के पहले पुलिस के फेरे पड़ गए.

ये भी पढ़ें- पति ने अपनी आंखों के सामने करवाए पत्नी और उसके प्रेमी के फेरे, बोला-बस खुश रहना

कोविड-19 के प्रोटोकॉल के तहत मंदिर श्रद्धालुओं के लिए बंद है. ऐसे में लोग मंदिर परिसर के बाहर विवाह की रस्म पूरी कर देवाधिदेव महादेव को बाहर से ही प्रणाम कर लेते हैं. लेकिन, शुभ लग्न होने की वजह से जिले के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल झारखंड धाम में शादी विवाह रचाने वालों का हुजूम उमड़ गया.

सूचना मिलते ही हीरोडीह थाना प्रभारी राधेश्याम पांडेय दल-बल के साथ झारखंड धाम पहुंच कर शादी विवाह करने पहुंचे लोगों को खदेड़ना शुरू कर दिया. पुलिस को मौके पर देख कई लोगों ने धीरे-धीरे घिसकना शुरू कर दिया. 

जिसके बाद मंदिर परिसर के बाहर पूरी तरह वीरानगी छा गई. इस दौरान थाना प्रभारी राधेश्याम पांडेय ने कहा कि सरकार ने जो गाइडलाइन जारी किया है, उसका पालन करना सबों के लिए जरूरी है.

उन्होंने कहा कि झारखंड धाम में भीड़-भाड़ एकत्रित न हो, यह सुनिश्चित करें. आदेश के अवहेलना पर कार्रवाई होगी. लोग घरों में रहे, बहुत जरूरी हो तभी घरों से निकलें और जब भी घर से निकलें तो मास्क जरूर लगाएं.

 (इनपुट: मृणाल सिन्हा)

Trending news