Muzaffarpur News: लोगों की मदद से पुलिस ने शख्स को मनियारी थाना क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां नाजुक हालत में उसका इलाज जारी है.
Trending Photos
Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी थाना क्षेत्र (Maniyari Police Station Area) के एनएच 28 काजीइंडा के समीप एक कार सवार गोली लगने की वजह से घायल अवस्था में पड़े मिले. गोली लगने के बाद लंबे समय तक शख्स सड़क किनारे पड़ा रहा, इसके बाद वहां से गुजर रहे कुछ लोगों की नजर शख्स पर गई तो उन्होंने पुलिस को जानकारी दी, जिसके बाद उसे पास के निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया.
जानकारी के अनुसार, लोगों की मदद से पुलिस ने शख्स को मनियारी थाना क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां नाजुक हालत में उसका इलाज जारी है. वहीं, पुलिस ने कार के पास से एक पिस्टल, एक खोखा और एक कार से मोबाइल भी बरामद किया है. घायल युवक की पहचान आशुतोष शर्मा के रूप में हुई है जो जिले के नगर इलाके के सिकंदरपुर अखाड़ाघाट का रहने वाला है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गोली से घायल युवक अपने ससुराल रेपुरा से आ रहा था, उसी दौरान यह वारदात हुआ है. वहीं, घटना के पीछे क्या कुछ वजह है पुलिस सभी बिंदुओं को खंगाल रही है. पूरे मामले पर पूछे जाने पर एएसपी सैयद इमरान मसूद ने कहा कि मनियारी थाना क्षेत्र में कार सवार एक शख्स गोली से घायल हुआ था जिसे सूचना के बाद पुलिस द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है तथा मौके से एक पिस्टल, एक खोखा और एक मोबाइल भी बरामद हुआ है.
कार की भी तलाशी की जा रही है सभी बिंदुओं पर पुलिस की टीम जांच कर रही है. घटना हत्या है या आत्महत्या सभी पहलुओं पर जांच हो रही है, लेकिन प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है घायल के परिजनों से भी संपर्क स्थापित किया जा रहा है जल्द पूरे मामले का खुलासा होगा.
अस्पताल पहुंचे घायल युवक के परिजनों ने बताया कि पुलिस द्वारा यह सूचना दी गई थी कि गोली लगी है जिसके बाद अस्पताल पहुंचे हैं. इस घटना के पीछे का क्या कुछ कारण है इसका तो नहीं पता है लेकिन आपस में किसी बात को लेकर अपने किसी दोस्त से बेला क्षेत्र में विवाद था.
वहीं, अस्पताल लेकर पहुंचे मनियारी थाना पुलिस के एक पदाधिकारी ने बताया कि एनएच 28 में स्कूल के समीप कार में गोली लगी थी, उसे अस्पताल लाया गया है जिसका इलाज डॉक्टर द्वारा किया जा रहा है मौके से एक खोखा और एक पिस्टल भी बरामद हुआ है आगे की कार्रवाई की जा रही है.
(इनपुट- मनोज)