चाचा-भतीजे के बीच जमीन को लेकर पूर्व से रंजिश चल रहा था. सोमवार रात भतीजा चाचा को खोजते हुए घर में घुसा और बिस्तर पर लेटे चाचा के मुंह में गोली मारकर भाग निकला.
Trending Photos
संजीव नैपुरी/समस्तीपुर: समस्तीपुर में इन दिनों अपराध चरम पर है. अपराधियों में पुलिस का खौफ बिल्कुल नजर नहीं आ रहा है! एक तरफ रविवार रात सरायरंजन थाना क्षेत्र के भोजपुर गांव में बेखौफ अपराधियों ने किसान को गोलियों से भून डाला तो वहीं, सोमवार रात ताजपुर थाना क्षेत्र में आपसी विवाद को लेकर भतीजे ने चाचा को गोली मार दी.
घायल शख्स की पहचान ताजपुर निवासी मोहम्मद मुन्ना अली के रूप में हुई. जानकारी के अनुसार, चाचा-भतीजे के बीच जमीन को लेकर पूर्व से रंजिश चल रहा था. सोमवार रात भतीजा चाचा को खोजते हुए घर में घुसा और बिस्तर पर लेटे चाचा के मुंह में गोली मारकर भाग निकला. इसके बाद शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने घायल को अस्पताल लाया.
बिहार: समस्तीपुर में जमीन विवाद में भतीजे ने चाचा को मारी गोली, सहरसा में चोरी के सामान के साथ 2 चोर गिरफ्तार, मोतिहारी में गश्ती दल को दी गई सुविधाएं. pic.twitter.com/MYAgJL2r00
— Zee Bihar Jharkhand (@ZeeBiharNews) December 29, 2020
यहां गंभीर हालत देखकर चिकित्सकों ने उसे पीएमसीएच (PMCH) रेफर कर दिया. घटना की सूचना पर जख्मी के घर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. लेकिन हैरानी की बात है कि घटना थाने से महज कुछ ही दूरी पर घटी फिर भी पुलिस घंटों बाद मौके पर पहुंची.
बता दें कि बिहार में आपराधिक घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. राज्य की बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. विपक्ष इस मुद्दे पर सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर हमलावर है. उसका आरोप है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कानून-व्यवस्था को ठीक से चुस्त-दुरूरत नहीं कर पा रहे हैं.
वहीं, विपक्ष के साथ सत्तापक्ष भी अब राज्य की कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल उठा रहा है. बीते दिनों बीजेपी एमएलसी ने सीएम नीतीश से गृहमंत्रालय छोड़ने की अपील तक कर डाली. हालांकि, कानून-व्यवस्था को लेकर सीएम लगातार समीक्षा बैठक कर रहे हैं. सीएम एक महीने में तीन बार से अधिक वरिष्ठ अधिकारियों संग कानून-व्यवस्था को लेकर बैठक की और उन्हें लॉ एंड ऑर्डर को चुस्त रखने का निर्देश दिया है.
ये भी पढ़ें-बिहार में अपराध ऑउट ऑफ कंट्रोल! अपराधियों ने शख्स को घर में घुसकर मारी गोली