मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सरकार के कार्यकाल के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में इस भवन का उद्घाटन होगा. करीब आठ तल्ले वाले इस भवन में सभी तरह की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं.
Trending Photos
रांची: पूर्वी भारत का सबसे सुंदर, आधुनिक और बड़ा रांची नगर निगम (Ranchi Nagar Nigam) का नया भवन बनकर तैयार हो चुका है. आधुनिक सुविधाओं से लैस रांची नगर निगम के नये भवन का उद्घाटन आगामी 29 को होगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) सरकार के कार्यकाल के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में इस भवन का उद्घाटन होगा. करीब आठ तल्ले वाले इस भवन में सभी तरह की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं.
जानकारी के अनुसार, करीब 48 करोड़ की लागत से बनने वाला यह भवन तीन साल में बनकर तैयार हुआ है. इसमें 200 दोपहिया और 70 चार पहिया वाहन लगाने के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है. 200 लोगों के कार्यालय में आने और बैठने की व्यवस्था के साथ इसमें 150 पार्षदों की क्षमता की वाला मीटिंग हॉल भी बना है.
आठ मंजिल वाले इस नगर निगम भवन में बेसमेंट लिफ्ट, स्टेयरकेस, पार्किंग एरिया रहेगा. पहले तल्ला में रिस्पेशन लॉबी, टॉयलेट, सर्विस पैकेज है. दूसरे तल्ले में नगर आयुक्त और मेयर का कमरा, कोर्ट रूम, तीसरे तल्ले में उपनगर आयुक्त, डिप्टी मेयर और अपर नगर आयुक्त का कमरा, चौथे तल्ले में इंजीनियरों और सभी सिटी मैनेजर का कमरा, स्वास्थ्य शाखा, बिजली शाखा, पांचवें तल्ले में कानून शाखा, स्थापना शाखा, सामान्य शाखा, छठे तल्ले में राजस्व शाखा, सातवें तल्ले में स्मार्ट सिटी, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन और आठवें तल्ले में बहुउद्देश्य कामों के लिए हॉल होगा.
Amita Kumari, News Desk