Bihar Crime: पूर्ण रूप से शराबबंदी वाले बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के बेतिया से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. जहां शराब की होम डिलीवरी करने वाली एक दुकान वाली बाइक सामने आई है. शराब तस्करी करने का ऐसा जुगाड़ देख बेतिया पुलिस भी दंग रह गई है. यह तस्वीर चौंकाने वाली है. यह तस्वीरें शराबबंदी को मुंह चिढ़ा रही है कि राज्य में ये कैसी शराबबंदी है?
यह तस्वीरें देखें ये बाइक नहीं है, ये चलता फिरता शराब की दुकान है. इस बाइक में हर प्रकार की शराब है. छोटा से लेकर बड़ा तक हर प्रकार और साइज का शराब इस बाइक वाले शराब के दुकान में उपलब्ध है.
8 पीएम आरएस, 100 पाइपर आफिसर च्वाइस हर प्रकार की शराब इस बाइक में उपलब्ध है. ये चलता फिरता दुकान शराब की होम डिलीवरी करता है. जिसे जो शराब चाहिए वो इस दुकान में उपलब्ध है.
बेतिया के हरिवाटिका चौक पर वाहन जांच करने के दौरान पुलिस ने इस चलते फिरते शराब की दुकान को पकड़ा है. इसमें से पुलिस को शराब की बोतलें और पैकेट निकालने में पसीना छूट गया.
बाईक की डिक्की में महंगे शराब तो सीट के तहखाने से छोटे बड़े शराब निकालते-निकालते पुलिस पसीना से लठपथ हो गई. एक बाइक से सैकड़ों पीस शराब बरामद हुआ है. हरिवाटिका चौक पर जब पुलिस बाइक से शराब निकाल रहे थे, तो सड़क पर भारी मात्रा में शराब की ढ़ेर लग गई.
सड़क पर शराब के ढेर को देख आम लोग यह सवाल कर रहे थे कि यह कैसी शराबबंदी है. जहां एक बाइक ही चलती फिरती शराब की होम डिलीवरी करने वाली दुकान है. एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया है कि इस मामले में एक कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है. (इनपुट - धनंजय द्विवेदी)
ट्रेन्डिंग फोटोज़