Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2560989
photoDetails0hindi

Actress Sanchita Basu: बिहार की बेटी संचिता बसु ने OTT पर लहराया झंडा, वेब सीरीज 'ठुकरा के मेरा प्यार' नंबर 1 पर ट्रेंडिंग

Actress Sanchita Basu: बिहार की बेटी संचिता बसु ने ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉटस्टार पर अपना झंडा लहरा दिया है. हाल में इनकी रिलीज हुई वेब सीरीज 'ठुकरा के मेरा प्यार' ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉटस्टार पर नंबर वन पर ट्रेंड कर रहा है. बिहार की बेटी और यूपी की कहानी इंडिया में नम्बर 1 पर ट्र्रेंडिंग है. ज़ी मीडिया से हुई खास बातचीत में संचिता बसु ने कुछ रोचक किस्सों को शेयर किया है. आईए जानें...

1/7

बिहार के भागलपुर जिले ने देश को एक से बढ़कर एक हस्तियां दी हैं. जिसमें अभिनेता अशोक कुमार से लेकर लेखक शरतचंद्र चटोपाध्याय, देश की पहली लेडी डॉक्टर कादम्बिनी गांगुली और फिल्मी दुनिया में भागलपुर से कई सितारों ने अपना नाम कमाया है. इसमें अभिनेत्री नेहा शर्मा और अन्य भी शामिल हैं.

 

सहरसा की बेटी संचिता बसु

2/7
सहरसा की बेटी संचिता बसु

अब भागलपुर में पली बढ़ी सहरसा की बेटी संचिता बसु ओटीटी पर धूम मचा रही है. साउथ फिल्मों के बाद वेब सीरीज में डेब्यू करने वाली संचिता बसु युवाओं की पसंद बन गई है. टिक टॉक पर रील बनाने से शुरुआत करने वाली संचिता अब वेब सीरीज तक पहुंची है.

 

देश भर में ट्रेंडिंग है सीरीज

3/7
देश भर में ट्रेंडिंग है सीरीज

वेब सीरीज 'ठुकरा के मेरा प्यार' देश भर में ट्रेंडिंग है. यह हॉटस्टार स्पेशल फिल्म कमल पांडे द्वारा रचित है. इसमें लव, धोखा और बदला का ट्रायंगल दिखाया गया है. पहले सीजन के 19 एपिसोड के बाद अब लोगों को दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार है.

 

वेब सीरीज के सीक्वेंस ने दर्शकों में लाया उत्सुकता

4/7
वेब सीरीज के सीक्वेंस ने दर्शकों में लाया उत्सुकता

वेब सीरीज के सीक्वेंस ने दर्शकों में उत्सुकता ला दिया है. महज 20 साल की संचिता ओटीटी से लेकर सोशल मीडिया तक छा गई है. ज़ी मीडिया से संचिता ने खास बातचीत की जिसमें उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए.

 

अजीब फैन की रोचक कहानी

5/7
अजीब फैन की रोचक कहानी

वास्तविक जिंदगी में प्यार को ठुकराया या नहीं, इस सवाल को पूछे जाने पर संचिता ने जवाब देते हुए एक अजीब फैन की रोचक कहानी को साझा किया, उन्होंने बताया कि एक पिता के उम्र से भी ज्यादा उम्र के फैन उनके पीछे पड़ गए थे.

 

फैंस नहीं करते भद्दे कमेंट

6/7
फैंस नहीं करते भद्दे कमेंट

संचिता ने ज़ी मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि सोशल मीडिया पर लोग उनके पोस्ट पर भद्दे कमेंट्स नहीं करते हैं. बिहार की बेटी लिख उन्हें सलाम करते है. जो कि काफी खास बात है. 

 

मां ही है कैमरामैन

7/7
मां ही है कैमरामैन

बातचीत में संचिता ने एक रोचक बात को साक्षा करते हुए बताया कि उनकी जिंदगी में मां के फर्ज को निभाते हुए वीणा देवी उनके कैमरामैन बनने के फर्ज को भी बखूबी निभा रही है.  (इनपुट - अश्वनी कुमार)