Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2560840
photoDetails0hindi

Bettiah News: थानाध्यक्ष की हार्ट अटैक से मौत, पत्नी ने सीनियर अफसरों पर जातिवाद कर पति के मौत का लगाया आरोप

Bettiah News: बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के बेतिया से बड़ी खबर सामने आई है, जंहा मटियरिया थानाध्यक्ष की हार्ट अटैक से मौत की खबर ने पुरे पुलिस सिस्टम को हिला के रख दिया है. इस मामले में मृत थानाध्यक्ष की पत्नी पूजा सक्सेना का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने पुलिस महकमे की नींद को उड़ा के रख दिया है. मृत थानाध्यक्ष की पत्नी ने आरोप लगाया है कि सिस्टम ने जातिवाद करके उसके पति को मौत के नींद सुला दिया है.

वरीय पदाधिकारी पति के मौत के जिम्मेदार

1/5
वरीय पदाधिकारी पति के मौत के जिम्मेदार

वायरल वीडियो ने पूरे बिहार के पुलिस महकमे को झकझोर के रख दिया है. बता दें कि मृत सब इंस्पेक्टर अंकित दास की पत्नी पूजा कुमारी सक्सेना ने बेतिया पुलिस के वरीय पदाधिकारियों को पति के मौत का जिम्मेदार बताया है.

वरिय पदाधिकारियों पर जातिवाद का आरोप

2/5
वरिय पदाधिकारियों पर जातिवाद का आरोप

पूजा कुमारी सक्सेना ने बताया है कि बेतिया एसपी, नरकटियागंज डीएसपी, थाना के एएसआई जातिवाद करते थे. वरिय पदाधिकारी गाली गलौज करते थे. थानाध्यक्ष को छोटी जाती के बताते थे.

 

छोटी जाति से होने के कारण रहता था प्रेशर

3/5
छोटी जाति से होने के कारण रहता था प्रेशर

छोटी जाति से होने की वजह से वो थानाध्यक्ष को प्रेशर में रखते थे. थाना के एएसआई मनीष उन्हें सर कहने से मना करते थे. वायरल वीडियो की पुष्टि ज़ी मीडिया नहीं करता है.

 

बेतिया पुलिस लाइन में दी गई अंतिम सलामी

4/5
बेतिया पुलिस लाइन में दी गई अंतिम सलामी

कल बेतिया पुलिस महकमे में मटियरिया थानाध्यक्ष की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी, जिससे पुरे पुलिस महकमे में शोक की लहर थी. बेतिया पुलिस लाइन में उन्हें अंतिम सलामी दी गई. डीएम, एसपी, डीआईजी ने थानाध्यक्ष को पुष्प माला अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया.

 

अंकित दास एक होनहार पुलिस अफसर

5/5
अंकित दास एक होनहार पुलिस अफसर

इस पूरे मामले में चंपारण रेंज के डीआईजी जयंत कांत ने बताया कि अंकित दास एक होनहार पुलिस अफसर थे. उन्हें हाल ही में प्रशस्ति पत्र भी मिला था. वायरल वीडियो में आरोप निराधार है. (इनपुट - धनंजय द्विवेदी)