CM नीतीश आज करेंगे बच्चों के लिए बना पीकू अस्पताल का उद्घाटन, कई सुविधाओं से है लैस
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar691779

CM नीतीश आज करेंगे बच्चों के लिए बना पीकू अस्पताल का उद्घाटन, कई सुविधाओं से है लैस

चमकी बुखार (एईएस) एवं जापानी इंसेफ्लाइटिस (जेई) से पीड़ित रोगियों के लिए एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर में 72 करोड़ की लागत से बना देश का पहला सौ बेड के पीकू (शिशु गहन चिकित्सा यूनिट) एवं 60 बेड का इंसेफ्लाइटिस वार्ड तैयार कर लिय गया है. 

 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसका उद्घाटन करने वाले हैं. (फाइल फोटो)

पटना: चमकी बुखार (एईएस) एवं जापानी इंसेफ्लाइटिस (जेई) से पीड़ित रोगियों के लिए एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर में 72 करोड़ की लागत से बना देश का पहला सौ बेड के पीकू (शिशु गहन चिकित्सा यूनिट) एवं 60 बेड का इंसेफ्लाइटिस वार्ड तैयार कर लिय गया है. आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसका उद्घाटन करने वाले हैं. 

कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय करेंगे और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी भी मौजूद रहेंगे. मालूम हो कि विगत वर्ष में फैली बीमारी के कारण अस्पताल में बढ़ती रोगियों की संख्या को देखते हुए सरकार ने सौ बेड का पीकू अस्पताल बनाने का फैसला किया था, जिसका शिलान्यास 25 सितंबर 2019 में किया गया था.

पूरी तरह से एसी लैस होगा पीकू वार्ड
इस संबंध में मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि कंपोजिट स्टील स्ट्रक्चर के रूप में पूरी तरह से वातानुकुलित पीकू अस्पताल को बीएमएसआईसीएल ने रिकॉर्ड आठ महीने में पूरा कर लिया गया है. नवनिर्मित अस्पताल में कुल 102 बेड बनाए गए हैं, जिसमें गंभीर मरीजों के लिए 10 ट्राइएज बेड, 90 पीकू बेड एवं दो आइसोलेशन बेड भी तैयार किया गया है. 

सभी बेड पर पाइपलाइन ऑक्सीजन की व्यवस्था
पीकू के सभी बेड पर पाइपलाइन के माध्यम से ऑक्सीजन की व्यवस्था की गई है. पांडेय ने कहा कि नवनिर्मित पीकू अस्पताल में मरीजों के अत्याधुनिक तरीके से हो इसके लिए 20 वेंटिलेटर, 102 कार्डियक मॉनिटर, 21 रेडियेंट वार्मर, 90 सीरिंज पम्प, 51 नेवोलाइजर, 02 डिफिब्रीलेटर, 102 इन्फ्यूजन पंप, 21 पोर्टेबल सेक्शन, 51 पेडिएट्रिक्स लेरिंजोस्कोप, 8 प्रोसड्यूरोलाइट, 34 अम्बू बैग, 15 ब्रेस्ट पम्प, सीबीसी मशीन एवं फुल्ली ऑटोबायोकेमेस्ट्री एनालाइजर इत्यादि उपलब्ध कराया गया है. 

चार तले का होगा पीकू भवन
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि नवनिर्मित पीकू भवन चार तल का होगा जिसके ऊपरी तल में रिसर्च सेंटर बनाया गया है. इसके अतिरिक्त हीट वेंटिलेशन एयर एंड एयर कंडीशन, सीसीटीवी, मेडिकल गैस पाइपलाइन सिस्टम, नर्स कॉल सिस्टम, मेडिकल एंड नन मेडिकल फर्निचर, जेनरेटर, 1200 के.वी. का ट्रांसफार्मर, ईपीबीएक्स, रैन वाटर हार्वेस्टिंग तथा मेडिकल इक्यूपमेंट से अस्पताल सुसज्जित है.