Jharkhand News: हेमंत सोरेन ने कोलकाता मामले की निंदा करते हुए, प्रदर्शनकारी चिकित्सकों से काम पर लौटने का किया आग्रह
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2388871

Jharkhand News: हेमंत सोरेन ने कोलकाता मामले की निंदा करते हुए, प्रदर्शनकारी चिकित्सकों से काम पर लौटने का किया आग्रह

Jharkhand News: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कोलकाता महिला चिकित्सक के साथ हुए बलात्कार और हत्या मामले की निंदा की है. उन्होंने प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों से काम पर लौटने का आग्रह किया है. साथ ही कहा है कि राज्य के अस्पतालों में काम करने वाले सभी कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सख्त कदम उठाने का निर्देश दिया गया है. 

 

हेमंत सोरेन ने कोलकाता मामले की निंदा करते हुए, प्रदर्शनकारी चिकित्सकों से काम पर लौटने का किया आग्रह

Jharkhand News: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक प्रशिक्षु चिकित्सक के साथ बलात्कार और हत्या की घटना की शनिवार को निंदा की है. साथ ही, प्रदर्शन कर रहे चिकित्सकों से मरीजों की दिक्कतों को ध्यान में रखकर काम पर लौटने की अपील की है. दिन के दौरान झारखंड में स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित रहीं, क्योंकि डॉक्टर भी भारतीय चिकित्सा संघ (आईएमए) के राष्ट्रव्यापी आह्वान में शामिल हो गए, जिसमें शनिवार सुबह छह बजे से 24 घंटे के लिए गैर-आपातकालीन सेवाएं बंद रखने का आह्वान किया गया था. 

सोरेन ने यह भी कहा कि उन्होंने डीजीपी को राज्य के अस्पतालों में काम करने वाले सभी कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सख्त कदम उठाने का निर्देश दिया है. झारखंड के मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘बंगाल की घटना की जितनी भी निंदा की जाए, कम है. बंगाल सरकार एवं केंद्र सरकार की एजेंसियां दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए प्रयत्नशील हैं. मुझे पूरी उम्मीद है कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.’’ 

ये भी पढ़ें: हजारीबाग में हवलदार की हत्या पर झारखंड सरकार की चुप्पी शर्मनाक: हिमंता बिस्वा सरमा

उन्होंने कहा, ‘‘मैं राज्य के सभी चिकित्सकों से अपील करना चाहूंगा कि आपकी सरकार आपकी वेदना में आपके साथ खड़ी है, परंतु राज्य के मरीजों का इलाज भी अत्यंत आवश्यक है. अतः आप काम पर लौटें एवं मरीजों को स्वस्थ बनाने में अपना सार्थक सहयोग करें.’’ कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में चिकित्सक के साथ बलात्कार और हत्या की घटना के विरोध में आईएमए की ओर से आहूत 24 घंटे की हड़ताल से शनिवार को झारखंड में स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित रहीं. आईएमए के प्रदेश सचिव डॉक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि रविवार सुबह छह बजे तक स्वास्थ्य सेवाएं बाधित रहेंगी. उन्होंने कहा, ‘‘हम प्रशिक्षु चिकित्सक के लिए न्याय की मांग करते हैं और आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में की गई तोड़फोड़ की निंदा करते हैं.’’

इनपुट - भाषा 

ये भी पढ़ें:  राखी से पहले मईया योजना की राशि रिलीज कर झारखंड सरकार खेलेगी मास्टर स्ट्रोक!