जहानाबादः तेज रफ्तार बस ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत
जहानाबाद में एक तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई.
Trending Photos

जहानाबादः बिहार के जहानाबाद जिले में रफ्तार का कहर थमने का नाम नही ले रहा है. गुरुवार को भी तेज रफ्तार के कारण बस और बाइक में टक्कर हो गयी. जिससे बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. दुर्घटना में घायल व्यक्ति को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना परस बिगहा थाना क्षेत्र के झुनाठी गांव के समीप का है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक अपने एक सहयोगी के साथ बाइक पर सवार हो कर जहानाबाद से अरवल जा रहा था तभी झुनाठी गांव के समीप सामने से आ रही तेज रफ्तार बस से टक्कर हो गयी. जिससे बाइक सवार की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया.
मृतक अरवल जिले के रामगढ़ गांव का रहने वाला बताया जाता है. वही उस घटना से आक्रोशित लोगों ने अरवल-जहानाबाद मुख्य सड़क मार्ग एनएच-110 को जाम कर दिया.
इस घटना की मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और लोगों को समझा बुझाकर जाम को समाप्त कराया. वहीं, मामले की जांच की जा रही है.
More Stories