पाकुड़ में महिला का जला हुआ शव बरामद, संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2525082

पाकुड़ में महिला का जला हुआ शव बरामद, संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत

Jharkhand News: दया देवी अपने बेटे स्वराज लालवानी के साथ प्यादापुर के मकान में रहती थीं. घटना के समय स्वराज काम पर गए हुए थे और दया देवी घर में अकेली थीं. जब स्वराज शाम को लौटे, तो देखा कि मेन गेट अंदर से बंद था.

Jharkhand News: पाकुड़ में महिला का जला हुआ शव बरामद, संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत

पाकुड़: पाकुड़ के नगर थाना क्षेत्र के प्यादापुर गांव में एक 77 वर्षीय वृद्ध महिला का जला हुआ शव उनके किराए के मकान से बरामद किया गया है. मृतका की पहचान दया देवी के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना प्रभारी हरिदेव प्रसाद अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है.

मौत के हालात और बेटे का बयान
दया देवी अपने बेटे स्वराज लालवानी के साथ प्यादापुर के मकान में रहती थीं. घटना के समय स्वराज काम पर गए हुए थे, जबकि उनकी मां घर में अकेली थीं. जब स्वराज शाम को घर लौटे, तो उन्होंने देखा कि मेन गेट अंदर से बंद था. काफी देर तक आवाज लगाने और दरवाजा खटखटाने पर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली. आखिरकार, उन्होंने ताला तोड़कर घर के अंदर प्रवेश किया. अंदर जाकर उन्होंने अपनी मां को बेडरूम में मृत पाया. उनका शरीर बुरी तरह जला हुआ था. बता दें कि इस घटना से घर में मातम छा गया है. परिवारजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बेटे स्वराज ने दावा किया है कि यह आत्महत्या का मामला नहीं है, बल्कि उनकी मां की हत्या की गई है. उन्होंने आरोप लगाया कि हत्यारे ने सबूत छिपाने के लिए इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की है.

पुलिस की कार्रवाई और जांच
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. थाना प्रभारी हरिदेव प्रसाद ने कहा कि महिला की मौत के कारणों की जांच हर पहलू से की जा रही है. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि यह आत्महत्या है या हत्या. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा.

संदेहास्पद स्थिति में मौत
महिला के जले हुए शव और घर के अंदर से बंद दरवाजे ने इस घटना को और रहस्यमय बना दिया है. स्थानीय लोगों के मुताबिक दया देवी और उनका बेटा शांत स्वभाव के थे और परिवार में किसी प्रकार का विवाद नहीं था. फिर भी पुलिस सभी संभावित एंगल से जांच कर रही है, जिसमें हत्या और आत्महत्या दोनों शामिल हैं.

ग्रामीणों में दहशत
इस घटना के बाद गांव के लोगों में डर और चिंता का माहौल है. ग्रामीणों ने पुलिस से इस मामले को जल्द से जल्द सुलझाने और दोषियों को सजा दिलाने की मांग की है. पुलिस ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया है कि मामले की सच्चाई जल्द सामने आएगी.

ये भी पढ़िए-  हिस्ट्रीशीटर दिलखुश यादव गिरफ्तार, कुख्यात अपराधी छोटू यादव का है भांजा

Trending news