IAF Agniveer Recruitment 2022: वायुसेना में भर्ती के लिए डिप्लोमा धारक भी कर सकते हैं आवेदन, जानें आवेदन प्रक्रिया
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1240061

IAF Agniveer Recruitment 2022: वायुसेना में भर्ती के लिए डिप्लोमा धारक भी कर सकते हैं आवेदन, जानें आवेदन प्रक्रिया

IAF Agniveer Recruitment 2022: भारतीय वायुसेना में अग्निवीर बनने के लिए किसी भी अभ्यर्थी का पास होना अनिवार्य है. हालांकि कई डिप्लोमा कोर्स ऐसे भी हैं जिन्हें पूरा करने वालों के पास भी अग्निवीर बनने का मौका है. 

IAF Agniveer Recruitment 2022: वायुसेना में भर्ती के लिए डिप्लोमा धारक भी कर सकते हैं आवेदन, जानें आवेदन प्रक्रिया

IAF Agniveer Recruitment 2022: भारतीय वायुसेना में अग्निवीर बनने के लिए किसी भी अभ्यर्थी का पास होना अनिवार्य है. हालांकि कई डिप्लोमा कोर्स ऐसे भी हैं जिन्हें पूरा करने वालों के पास भी अग्निवीर बनने का मौका है. अग्निवीर बनने के लिए उम्मीदवार 12वीं पास होना या इसके समकक्ष तीन साल के डिप्लोमा कोर्स या दो साल के वोकेशनल करने वाले भी आवेदन कर सकते हैं.

6 दिन में महज 1.83 लाख परीक्षार्थियों भर्ती के लिए आवेदन
भारतीय वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार में अग्निपथ योजना के तहत भर्ती के लिए महज 6 दिन में ही 1.83 लाख परीक्षार्थियों ने इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया है. अग्निवीरों की भर्ती के लिए आवेदन के लिंक को 24 जून को एक्टिव किया गया था. इसके बाद 26 जून तक यानी महज तीन दिन में 56,960 आवेदन प्राप्त हुए थे. वायुसेना में भर्ती परीक्षा का आयोजन 24 जुलाई को किया जाएगा.

ये डिप्लोमा धारक कर सकते हैं भर्ती के लिए आवेदन
अग्निवीर योजना के तहत वायुसेना में भर्ती के लिए मैकेनिकल स्ट्रीम, मैकेनिकल इंजीनियरिंग (फाउंड्री टेक्नोलॉजी), मैकेनिकल इंजीनियरिंग (मशीन टूल मेंटिनेंस एवं रिपयेर्स), मैकेनिकल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग (डिजाइन एवं ड्रॉफ्टिंग), मैकेनिकल इंजीनियरिंग (रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंग), प्रोडक्शन इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रुमेंटेशन इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स (माइक्रोप्रोसेसर), मैकेनिकल इंजीनियरिंग (फैब्रिकेशन टेक), मैकेनिकल इंजीनियरिंग (टूल एंड डाई), मैकेनिकल इंजीनियरिंग (प्रोडक्शन), ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स (रोबोटिक्स), मैकेनिकल (एडवांस मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी), मैन्युफैक्चरिंग इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, मैकेनिकल इंजीनियरिंग (सीएडी, सीएएम डिजाइन एवं रोबोटिक्स), इलेक्ट्रॉनिक्स और एवियोनिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, रेफ्रीजेरेशन एंड एयर कंडिशनिंग में एडवांस डिप्लोमा, मेकाट्रोनिक्स इलेक्ट्रॉनिक्स (फाइबर ऑप्टिक्स), इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/आईटी स्ट्रीम, इलेक्ट्रानिक्स, एप्लाइड इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं,टेलिकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, इंडस्ट्रियल इलेक्ट्रॉनिक्स, टेलिकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर साइंस एवं टेक्नोलॉजी, इंस्ट्रुमेंटेशन इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी, इंस्ट्रुमेंटेशन एंड कंट्रोल इंजीनियरिंग, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी आदि डिप्लोमा धारक आवेदन कर सकते हैं.

ये भी पढ़िए- पटना : कोर्ट में सबूत के तौर पर जिंदा बम लेकर पहुंचे पुलिस वाले, हुआ धमाका, दहला परिसर

Trending news