बैंक में नौकरी की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलक्शन (आईबीपीएस) ने पीओ भर्ती के आवेदन मांगे हैं. आईबीपीएस ने भर्ती के लिए अपनी ओर से नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.
Trending Photos
पटनाः IBPS PO Notification 2022 Out: बैंक में नौकरी की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलक्शन (आईबीपीएस) ने पीओ भर्ती के आवेदन मांगे हैं. आईबीपीएस ने भर्ती के लिए अपनी ओर से नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर अपना आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि आवेदन की अंतिम तिथि 22 अगस्त 2022 है.
आईबीपीएस में पदों का विवरण
बता दें कि नोटिफिकेशन के मुताबिक 6432 पदों पर प्रोबेशनरी ऑफिसर और मैनेजमेंट ट्रेनी के पद पर आवेदन मांगे गए हैं. इनमें सामान्य 2596 पद, ओबीसी 1741 पद, ईडब्ल्यूएस 616 पद, एससी 996 पद और एसटी 483 पद शामिल है. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 2 अगस्त 2022 यानी आज से शुरू हो गई है. इसके अलावा आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 अगस्त 2022 है.
इन बैंकों में मिलेगी नौकरी
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलक्शन (आईबीपीएस) के तहत बैंक ऑफ इंडिया में 535 पद, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में 2500 पद, पंजाब नेशनल बैंक में 500 पद, पंजाब एंड सिंध बैंक में 253 पद, यूको बैंक में 550 पद, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में 2094 पद पर भर्ती की जाएगी.
उम्मीदवार वेबसाइट पर करें आवेदन
उम्मीदवारों को आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर अपना आवेदन करना होगा. इसके लिए उम्मीदवार को सबसे पहले लिंक पर क्लिक करना होगा. इसके बाद लिंक पर होम पेज खुलेगा. पेज पर मांगे गए नाम, जन्मतिथि, घर के पता के अलावा शिक्षा से संबंधित जानकारी भरनी होगी. सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उम्मीदवार अपना प्रिंट डाउनलोड कर लें.
भर्ती की क्या होगी आयु सीमा और शैक्षिक योग्यता
बता दें कि बैंकों में भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 20 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आयु की गणना 1 अगस्त 2022 तक की जाएगी. इसके अलावा उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रैजुएशन किया होना चाहिए.
ये भी पढ़िए- Gold Price Today: सोने की कीमतों में नहीं हुआ बदलाव, जानें बिहार में आज का रेट