Trending Photos
पटना:Bihar Cabinat Meeting: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को बिहार कैबिनेट की बैठक में कुल 24 एजेंडों पर मुहर लगाई गई. इसमें खान एवं भूतत्व विभाग, गृह विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, मद्य निषेध-उत्पाद एवं निबंधन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग, पथ निर्माण विभाग, उद्योग विभाग, ऊर्जा विभाग आदि विभाग के एजेंडों को स्वीकृति दी गई. बिहार सरकार के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने बताया, राज्य के काराओं को सुदृढ़ बनाने और कार्यों के निष्पादन के लिए 248 लिपिक के पदों की स्वीकृति दी गई है. मद्य निषेध और उत्पाद अधिनियम 2016 की धारा की शक्तियों के उपनियम के संशोधन को लेकर अधिसूचित किया गया है.
वहीं सात निश्चय के तहत 37 जिलों में स्थापित पॉलिटेक्निक कॉलेज के कक्ष, पुस्तकालय प्रयोगशाला और मशीनों की क्रय के लिए कुल 150 करोड़ 40 लाख रुपए की स्वीकृति दी गई है. स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत बिहार महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता संवर्ग नियमावली 2018 को निरस्त कर दिया गया है. बिहार महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता संवर्ग नियमावली 2023 के गठन की मंजूरी दी है. वहीं पूर्णिया हवाई अड्डा पर नए सिविल एन्क्लेव के निर्माण के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण और राज्य सरकार के बीच एमओयू की स्वीकृति दे दी गई है.
विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग के अधीन 45 पॉलिटेक्निक संस्थानों में उपकरण खरीद के लिए 71 करोड़ 99 लाख रुपए की स्वीकृति दी गई है. कई डॉक्टरों को बर्खास्त भी कर दिया गया है. दरभंगा और पूर्णिया में नए सिविल एन्क्लेव के निर्माण के लिए इस बैठक में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण और बिहार सरकार के बीच MOU की स्वीकृति दी गई है. इसके तहत राज्य सरकार जमीन उपलब्ध करवाएगी. फोरलेन से इस जमीन को कनेक्ट करवाएगी.
इनपुट-शिवम
ये भी पढ़ें- दियारा इलाके में घास काटने को लेकर हुए विवाद में युवक को मारी गोली ,घटनास्थल पर मौत