Bihar Cabinet Expansion: बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा तेज है. कौन मंत्री बनेंगा और किस दल के मंत्री बनेंगे इसको लेकर मंथन जारी है.
Trending Photos
पटना: Bihar Cabinet Expansion: महागठबंधन में शामिल भाकपा (माले) ने बिहार में बनी नई सरकार में कोई मंत्री पद नहीं लेने का फैसला किया है. भाकपा (माले) के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने शनिवार को यह घोषणा की.
नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली नई सरकार का कैबिनेट विस्तार 16 अगस्त को होना है. बिहार विधानसभा में भाकपा (माले) के 12 विधायक हैं.
सरकार में शामिल नहीं होगी माले
पार्टी महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा, 'हम बिहार में सात दलीय सरकार का हिस्सा हैं, लेकिन हम इसमें कोई मंत्री पद नहीं लेंगे. बिहार के मुख्यमंत्री ने देश के हित में एक अत्यंत साहसिक निर्णय लिया है जो बहुत ही सराहनीय है. हम उनका पूरा समर्थन करेंगे.'
उन्होंने कहा, 'हमने शनिवार को नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से मुलाकात की और अपनी बात रखी. हमारा लक्ष्य बिहार के आम लोगों के बीच समृद्धि लाना है न कि सत्ता हासिल करना.'
'नीतीश खुली हवा सांस लेना चाहते थे'
भाकपा (माले) नेता ने कहा, 'भाजपा के साथ रहते हुए नीतीश कुमार घुटन महसूस कर रहे थे. अब उन्हें बड़ी राहत मिली है. उन्होंने हमें बताया कि वह अब खुली हवा में सांस लेना चाहते हैं.'
'विपक्षी दलों को खत्म करना चाहती थी बीजेपी'
भट्टाचार्य ने कहा कि भाजपा का राज्य में तानाशाही वाली रवैया था. देश के बाकी हिस्सों में भी इस पार्टी की यही प्रवृत्ति है. भाजपा देश के हर विपक्षी दल को नष्ट करना चाहती है और आम लोगों के बीच ऐसी छाप छोड़ना चाहती है कि 2024 का लोकसभा चुनाव नहीं होगा या केवल औपचारिकता होगी.
'नीतीश ने बीजेपी के प्लान पर लगाया ब्रेक'
उन्होंने कहा कि वे (भाजपा) सांप्रदायिक एजेंडे को अंजाम देने के लिए बिहार की मिट्टी को एक प्रयोगशाला के रूप में इस्तेमाल करना चाहते हैं. उस पर नीतीश कुमार ने ब्रेक लगा दिया है और उनके उद्देश्य को विफल कर दिया है.
उन्होंने कहा, 'हम चाहते हैं कि नई सरकार एक न्यूनतम साझा कार्यक्रम (Common Minimum Program) बनाए. इसकी जरूरत है, क्योंकि वाम दलों, राजद और कांग्रेस ने 2020 का विधानसभा चुनाव एक आम घोषणापत्र के साथ लड़े थे, जबकि जद-यू, जिसने भाजपा के साथ चुनाव लड़ा था, का अलग घोषणापत्र था.'
ये भी पढ़ें-महागठबंधन सरकार का कैबिनेट विस्तार 16 अगस्त को, नीतीश कुमार से तेजस्वी यादव ने की मुलाकात
(आईएएनएस)